धामणगावं रेलवे तहसील में मुसलाधार बारिश

दत्तापुर भोईपुरा परिसर के 20 परिवारो का किया स्थालांनतरण

* नदी-नालों में बाढ के चलते अनेक गांवो में घुसा पानी
धामणगांव रेलवे/दि.14 – तहसील में बुधवार को मुसलाधार बारिश के चलते नदी-नालो में बाढ आ गई जिसमें दत्तापुर स्थित भोईपुरा परिसर में पानी घुस जाने से यहां के 20 परिवारो का नगर परिषद समाज मंदिर, शाला व सभाग्रुह में स्थालांनतरण किया गया. मुसलाधार बारिश की वजह से नदी और नाले खतरे के निशान से उपर बह रहे थे. तहसील में बुधवार को आई बारिश के चलते जनजीवन अस्त व्यस्त हुआ.
तहसील में कुछ दिन के विश्राम के बाद कल बुधवार की सुबह से ही जोरदार बारिश की शुरूआत हुई जिसमें खेतो में कपास, तुवर, मुंग कि खडी फसल भी जलमग्न हुई. बढती बारिश के खतरे को देखते हुए आपदा नियंत्रण पथक को भी बुलाया गया. लगभग अन्य 45 परिवारो को स्थालांतरीत करने की तैयारी तहसीलदार अभय घोरपडे ने दर्शाई. बारिश के दौरान सोनेगांव खर्डा स्थित चंद्रभागा नदी में आई बाढ के वजह से यह रास्ता बंद कर दिया गया. वहीं तहसील के विरूल रोंघे गांव के खेतो में पानी घुस जानें से फसलो का नुकसान हुआ. प्रशासन द्वारा नदी के किनारे बसे गांवो के नागरिको को सतर्क रहने की चेतावनी दी गई है.

Back to top button