दहेज के लिए प्रताडना, विवाहिता ने लगाई फांसी
दिखने में खूबसूरत नहीं कहकर पति बार-बार मारता था ताना

* आरोपी पति गिरफ्तार
* आसेगांव पूर्णा पुलिस थाना क्षेत्र की घटना
अमरावती /दि.3 – तू दिखने में खूबसूरत नहीं है, तुझे खाना बनाना नहीं आता, मायके से दहेज भी नहीं लाई, ऐसे जलील कर देनेवाले तानों से तंग आकर 27 वर्षीय विवाहिता ने फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर दी. आसेगांव पूर्णा थाना क्षेत्र में यह घटना सामने आई है. घटना के बाद पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है. मृतका का नाम प्रणाली अक्षय वानखडे (27, तलेगांव मोहना) है. गिरफ्तार आरोपी का नाम अक्षय जीवनराव वानखडे (भुगांव) है.
जानकारी के अनुसार प्रणाली की शादी तीन साल पहले अक्षय से हुई थी. शादी के शुरुआती दो-तीन महीनों तक पति और सास ने उसके साथ अच्छा व्यवहार किया. लेकिन कुछ समय बाद मायके से पैसों की मांग को लेकर दोनों ने उसे मानसिक और शारीरिक रुप से प्रताडित करना शुरु कर दिया. गरीब परिवार होने के कारण पिता अतिरिक्त पैसे देने की स्थिति में नहीं थे. इस कारण पिछले दो महीनों से आरोपी पति और सास उसे काफी परेशान करने लगे थे. प्रताडना से टूट चुकी प्रणाली ने 25 नवंबर को अपने मायके में उस वक्त फांसी लगा ली जब घर में कोई मौजूद नहीं था. सूचना मिलते ही आसेगांव पुलिस थाना प्रभारी एपीआई सूरज तेलगोटे अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे. पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए अचलपुर उपजिला अस्पताल भेजा गया. बेटी के अंतिम संस्कार के बाद पिता ने 1 दिसंबर को थाने में शिकायत दर्ज कराई. शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी पति और उसकी मां के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर पति को गिरफ्तार किया है. जबकि आरोपी की सास की तलाश जारी है. पुलिस मामले की आगे की जांच कर रही है.
* पिता ने दिए थे एक लाख रुपए
पिता गरीब होने के बावजूद बेटी का संसार न टूटें, इसलिए उन्होंने दो महीने पहले आरोपी पति अक्षय को एक लाख रुपए दिए थे. इसके बावजूद भी उसका व्यवहार नहीं बदला. उलटा पैसों के लालच में वह पत्नी पर दबाव डालता रहा कि, वह मायके से और पैसे लेकर आए.





