विवाह का झासा देकर युवती पर अत्याचार

शेगांव /दि.26 – विवाह का झासा देते हुए एक 20 वर्षीय युवती पर शेगांव स्थित गेस्ट हाऊस में अत्याचार किए जाने का मामला सामने आया है. इस मामले में शेगांव शहर पुलिस ने 24 जुलाई की रात जलगांव जामोद तहसील अंतर्गत पिंपलगांव काले निवासी राजू भोनाजी अवचार (28) नामक युवक के खिलाफ अपराधिक मामला दर्ज किया है.
इस घटना को लेकर पीडिता द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत में कहा गया है कि, राजू अवचार ने उसके साथ विवाह करने की बात कहते हुए उसका विश्वास अर्जीत किया था और फिर उसे शेगांव के एक गेस्ट हाऊस में ले जाकर उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाए थे. साथ ही बाद में वह विवाह करने की बात से मुकर गया था. इस शिकायत के आधार पर शेगांव शहर पुलिस ने 24 जुलाई की रात राजू अवचार के खिलाफ अपराधिक मामला दर्ज किया था.

Back to top button