प्राथमिक शाला के 116 विद्यार्थियाेंं को ट्रक सूट का वितरण

नांदगांव पेठ/ दि. 16 – विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास को गति देने के उद्देश्य से स्व. हीराबाई तुलसीराम गुल्हाने चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से नांदगांव पेठ में जिला परिषद प्राथमिक शाला के 116 विद्यार्थियों को ट्रक सूट का वितरण किया गया . इस उपक्रम के कारण शाला के विद्यार्थियों में उत्साह का वातावरण निर्माण हुआ है.
सर्दी के दिनों में विद्यार्थियों को स्वास्थ्य वातावरण मिले तथा खेल व शारीरिक शिक्षा के लिए आवश्यक सुविधा उपलब्ध हो. इस दृष्टि से ट्रस्ट की ओर से यह उपक्रम चलाया गया. ग्राम पंचायत में हुए जिला परिषद प्राथमिक शाला को सुजलाम सुफलाम बनाने के लिए शाला के मुख्याध्यापक मोरेश्वर मानेकर का प्रयास शुरू है.. विद्यार्थी विविध क्रीडा व स्पर्धा में सक्रिय सहभाग ले, इस उद्देश्य से वे कार्यरत है. सभी विद्यार्थियों को समान ट्रॅकसूट मिले, ऐसी इच्छा उन्होंने ट्रस्ट के अध्यक्ष विवेक गुल्हाने से व्यक्त की. कार्यक्रम के अंत में विद्यर्थियों ने ट्रस्ट का आभार मानकर आनंद व्यक्त किया. ट्रॅकसूट मिलने से अब खेल व व्यायाम में अधिक उत्साह से सहभागी होने की भावना विद्यार्थियाेंं ने व्यक्त की.

Back to top button