वर्हा में कुए में गिरा ट्रैक्टर, किसान की मृत्यु
बुआई के समय आज सुबह हादसा

* संजय भाकरे रिवर्स ले रहा था ट्रैक्टर
अमरावती/ दि. 28- खेती में बुआई के इस सीजन में आज सबेरे वर्हा ग्राम में दुखद घटना हो गई. जब रिवर्स लेते ट्रैक्टर बगैर मुंडेर के कुएं में गिर गया. घटना को देख पास पडोस के खेतों में काम कर रहे किसानों व मजदूरों ने चीख पुकार मचाई. हादसे में ट्रैक्टर चालक संजय देवीदास भाकरे की मृत्यु हो गई. घटना से संपूर्ण पंचक्रोशी में दु:ख व्यक्त किया जा रहा है.
जानकारी के अनुसार यह हादसा सबेरे 10 बजे के दौरान हुआ. तिवसा तहसील अंतर्गत वर्हा में खेती में बुआई का काम चल रहा था. जिसके काम में ट्रैक्टर लेकर संजय भाकरे और अन्य लगे हुए थे. अचानक ट्रैक्टर पीछे लेते समय असावधानी हो गई और वह कुएं में गिर गया. फलस्वरूप संजय भाकरे की मौत हो गई.
* कुआं पानी से लबालब
घटना की सूचना मिलते ही तहसील प्रशासन के अधिकारी व कर्मी मौके पर पहुंचे. ट्रैक्टर को जेसीबी से बडी मशक्कत बाद कुएं से निकालाा गया. किंतु समाचार लिखे जाने तक संजय भाकरे का शव नहीं निकाला जा सका था. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कुएं में काफी पानी होने से शव गहरे डूब जाने का अंदेशा है. समाचार लिखे जाने तक संजय के पार्थिव को निकालने की कोशिशें चल रही थी. आपदा प्रबंधन के लोग भी वहां पहुुचे थे. बहरहाल घटना ने बुआई के काम में लगे किसानों को थोडा विचलित अवश्य कर दिया था. पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा हैं. वहां तमाशबीनों का जमावडा रहा.





