जमीन के साथ ही हवा में भी ट्रैफिक बंद

अमरावती-मुंबई फ्लाईट 21 अगस्त से पडी है बंद

* 31 अगस्त तक फ्लाईट शुरु होने के संकेत नहीं
* 15 सितंबर तक उडान शुरु होने पर संभ्रम
* जनप्रतिनिधियों पर फूट रहा नागरिकों का गुस्सा
अमरावती/दि.28 – इस समय जहां एक ओर अमरावती शहर में 7 वर्षों से अधर में लटके चित्रा चौक के फ्लाईओवर के साथ-साथ हाल-फिलहाल ही अचानक बंद कर दिए गए राजकमल चौक रेलवे उडानपुल की वजह से शहरवासियों को जमीन पर अपने वाहनों के साथ एक स्थान से दूसरे स्थान पर आने-जाने हेतु भारी मुसीबतों का सामना करना पड रहा है. वहीं दूसरी ओर करीब 20 वर्षों की लंबी प्रतीक्षा के बाद शुरु हुए अमरावती विमानतल से जैसे-तैसे शुरु हुई अमरावती-मुंबई हवाई सेवा भी विगत 21 अगस्त से ठप पडी रहने की जानकारी सामने आई है, यानि अमरावती में जमीन से लेकर आसमान तक ट्रैफिक बंद वाली स्थिति है. जानकारी यह भी सामने आई है कि, अमरावती एअरपोर्ट से आगामी 31 अगस्त तक किसी भी फ्लाईट के टेकऑफ करने के कोई संकेत नहीं है. वहीं अमरावती-मुंबई फ्लाईट का परिचालन करनेवाली अलायंस एअर नामक विमानन कंपनी के अगले 15 दिन के शेड्यूल में अमरावती एअरपोर्ट से किसी फ्लाईट के उडने की कोई जानकारी दर्ज नहीं है. इसका सीधा मतलब यह भी है कि, संभवत: आगामी 31 अगस्त तक या फिर 15 सितंबर तक अमरावती एअरपोर्ट से कोई फ्लाईट नहीं चलनेवाली है. ऐसे में पहले से ही जमीनी स्तर पर कई मुसीबतों का सामना कर रहे अमरावतीवासियों को मुंबई की यात्रा हेतु हवाई सेवा से भी वंचित रहने की नौबत आन पडी है. जिसके चलते अब लोगों का गुस्सा स्थानीय जनप्रतिनिधियों पर फूटने लगा है. क्योंकि विगत 21 अगस्त से बंद पडी अमरावती-मुंबई हवाई सेवा को लेकर स्थानीय जनप्रतिनिधियों की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई है. साथ ही स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा अमरावती-मुंबई हवाई सेवा को शुरु कराने हेतु कोई प्रयास होते भी दिखाई नहीं दे रहे है. ऐसे में यह सवाल उपस्थित हो रहा है कि, आखिर विगत 21 अगस्त से अनिश्चितकाल के लिए बंद पडी अमरावती-मुंबई हवाई सेवा को दुबारा शुरु करवाने हेतु स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा प्रयास कब किए जाएंगे.
इस संदर्भ में बेहद विश्वसनीय सूत्रों से पता चला है कि, अमरावती से मुंबई के बीच हवाई सेवा का परिचालन करनेवाली अलायंस एअर कंपनी ने 21 अगस्त से 31 अगस्त तक अमरावती एअरपोर्ट से अपने हवाई जहाजों के परिचालन को बंद रखने के संदर्भ में लिखित तौर पर एअरपोर्ट अथॉरिटी को सूचित कर दिया था, यानि 21 अगस्त से 31 अगस्त तक अलायंस एअर की कोई भी फ्लाईट न तो मुंबई से अमरावती आएगी और ना ही अमरावती से मुंबई जाएगी. इसके अलावा यह भी पता चला है कि, हर विमानन कंपनी को अपने अगले 15 दिन के शेड्यूल की सूचना एअरपोर्ट अथॉरिटी को देना अनिवार्य है. जिसके तहत अलायंस एअर द्वारा अपने अगले 15 दिनों के शेड्यूल को लेकर एअरपोर्ट अथॉरिटी को दी गई सूचना में अमरावती का कहीं कोई जिक्र नहीं है. जिसका यह मतलब भी निकाला जा सकता है कि, केवल 31 अगस्त तक ही नहीं बल्कि शायद 15 सितंबर तक अमरावती से कोई भी फ्लाईट मुंबई के लिए टेकऑफ नहीं करेगी. इतने लंबे समय तक अमरावती एअरपोर्ट से हवाई सेवाओं का परिचालन बंद रहने के बावजूद इस बारे में स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा एक बार भी आवाज नहीं उठाए जाने को लेकर हैरत जताई जा रही है.
इस संदर्भ में की गई पडताल के दौरान यह भी पता चला है कि, जिस अलायंस एअर कंपनी को अमरावती से मुंबई के बीच हवाई सेवाओं के परिचालन का जिम्मा सौंपा गया है, उस कंपनी के पास हवाई सेवाओं को जारी रखने हेतु पर्याप्त संख्या में हवाई जहाज ही नहीं है. जानकारी के मुताबिक अलायंस एअर नामक कंपनी को अलग-अलग जगहों के बीच हवाई उडान के जितने ठेके मिले है, उसके हिसाब से इस कंपनी के पास 20 हवाई जहाजों का बेडा होना जरुरी है. लेकिन कंपनी के पास उपलब्ध 20 विमानों में से केवल 4 विमान ही ऑपरेशनल है, यानि हवाई उडान भरने में सक्षम है और इन्ही 4 विमानों के भरोसे अलायंस एअर कंपनी अपने कामकाज को चला रही है. इसके उपरांत की गई थोडी और पडताल में पता चला कि, अलायंस एअर का विमान पहले मुंबई से दीव अथवा हैदराबाद की फ्लाईट रुट पर जाता है और फिर दोपहर में मुंबई वापिस पहुंचकर अमरावती हेतु उडान भरता है. जिसके बाद अमरावती पहुंचकर यहां से वापिस मुंबई की फ्लाईट लेकर रवाना होता है. ऐसे में यदि मौसम अथवा किसी अन्य तकनीकी कारण के चलते फ्लाईट में देरी होती है, तो अमरावती में नाईट लैंडींग की सुविधा उपलब्ध नहीं रहने की वजह को आगे करते हुए उस दिन की फ्लाईट को रद्द भी कर दिया जाता है. ऐसा अब तक इससे पहले कई बार हो चुका है. साथ ही अब अलायंस एअर ने लिखित तौर पर 31 अगस्त तक अपनी अमरावती-मुंबई फ्लाईट को बंद रखने का ऐलान कर दिया है. वहीं अलायंस एअर के आगामी 15 दिनों के शेड्यूल में अमरावती एअरपोर्ट का उल्लेख ही नहीं है. जिसके चलते यह आशंका भी जताई जा रही है कि, शायद 15 सितंबर तक अमरावती-मुंबई फ्लाईट बंद ही रहेगी. ऐसे में अपने जरुरी कामकाज एवं इलाज जैसी जरुरतों के लिए हवाई यात्रा करते हुए मुंबई जाने का नियोजन कर रहे लोगों सहित हवाई यात्रा हेतु पहले से ही अग्रीम भुगतान कर टिकट बुक कर चुके लोगों को काफी समस्याओं व दिक्कतों का सामना करना पड रहा है. जिसकी ओर स्थानीय जनप्रतिनिधियों का कोई ध्यान नहीं है. जिसके चलते आम नागरिकों में स्थानीय जनप्रतिनिधियों को लेकर अच्छा-खासा गुस्सा पनप रहा है. साथ ही साथ अब लोगबाग जमीन से लेकर आसमान तक आवागमन को लेकर रहनेवाली बाधाओं के खिलाफ आंदोलन करने की तैयारी भी कर रहे है, ऐसी भी जानकारी सामने आई है.

Back to top button