बारिश व ‘बाप्पा’ से शहर में लगा ट्रैफिक जाम
शेगांव नाका से नवाथे चौक तक रही ‘अफरा-तफरी’

* हर ओर वाहनों की लगी लंबी-लंबी कतारें
* हॉर्न के कर्णकर्कश शोर से गूंजी सडके
अमरावती /दि.12 – गत रोज खापर्डे बगीचा से विदर्भ के राजा की विसर्जन यात्रा का प्रारंभ होते ही बारिश ने बरसकर इस शोभायात्रा का जोरदार स्वागत किया. परंतु इस दौरान शहर के प्रमुख मार्गों पर जमकर ट्रैफिक जाम वाली स्थिति भी बनी और जगह-जगह पर यातायात अवरुद्ध भी हुआ. जिसके चलते शहर में शेगांव नाका से लेकर नवाथे चौक तक सडक के दोनों ओर वाहनों की लंबी-लंबी कतारे लग गई और वाहन चालकों द्वारा हॉर्न बजाकर किए जा रहे कर्णकर्कश शोर की वजह से हैरान-परेशान लोगबाग और भी अधिक हलाकान हो गए. खास बात यह रही कि, इस दौरान ट्रैफिक जाम को हटाने व अवरुद्ध हुए यातायात को सुचारु करने के लिए ट्रैफिक सिपाही कहीं पर भी दिखाई नहीं दिए. जिसके चलते ट्रैफिक जाम की स्थिति देर शाम तक बनी रही.
बता दें कि, कल शाम करीब 4.30 बजे के आसपास खापर्डे बगीचा परिसर स्थित न्यू आझाद गणेशोत्सव मंडल द्वारा स्थापित विदर्भ के राजा की विसर्जन यात्रा का प्रारंभ हुआ. जिसके शुरु होते ही शहर में मूसलाधार पानी बरसना शुरु हुआ और अगले करीब एक से डेढ घंटे तक झमाझम बारिश चलती रही. लगभग इसी वक्त सरकारी कार्यालयों सहित स्कूलों व कॉलेजों के भी छुटने का समय हो गया था. ऐसे में सभी लोग बारिश के रुकने की प्रतीक्षा कर रहे थे. उस समय तक विदर्भ के राजा की रैली इर्विन चौक परिसर में पहुंचकर मालवीय चौक की ओर आगे बढ रही थी, जिसके चलते यह रास्ता पूरी तरह से बंद किया गया था. तभी बारिश के रुकते ही सडकों पर वाहनों की भीड बढनी शुरु हुई. लेकिन इर्विन चौक से आगे रास्ता बंद रहने के चलते इर्विन चौक से पंचवटी चौक होते हुए शेगांव नाके तक ट्रैफिक जाम वाली स्थिति बन गई. इस समय राजापेठ से इर्विन चौक की ओर आनेवाले उडानपुल पर एकतरफा यातायात चल रहा था. वहीं राजकमल चौक से श्याम चौक, जयस्तंभ चौक व मालवीय चौक की ओर आनेवाले यातायात को रोक दिया गया था. जिसके परिणामस्वरुप दस्तुर नगर व कंवर नगर तथा नवाथे की ओर से राजापेठ की ओर आनेवाले रास्तों पर भी ट्रैफिक जाम वाली स्थिति बन गई थी. साथ ही साथ राजापेठ रेलवे अंडरपास में भी ट्रैफिक जाम वाली स्थिति बन गई थी. जिसके चलते आम नागरिकों सहित विद्यार्थियों को काफी तकलिफों का सामना भी करना पडा. खास बात यह रही कि, विदर्भ के राजा का विसर्जन जुलूस जारी रहते समय शहर पुलिस सहित यातायात पुलिस ने अपना पूरा बंदोबस्त विसर्जन जुलूस के साथ ही लगा रखा था. इसके अलावा शहर में अन्य कहीं पर भी यातायात पुलिस की तैनाती दिखाई नहीं दी. जिसके चलते देर शाम तक ट्रैफिक जाम वाली स्थिति बनी रही और लोगबाग सडकों पर वाहनों की भीड में फंसकर हैरान-परेशान व हलाकान होते रहे.





