घायल पिता-पुत्र के लिए देवदूत बने ट्राफीक पुलिस कर्मी

घायलो को उपचार के लिए पहुचाया अस्पताल

धामणगांव रेलवे/दि.8 – तहसील में लगातार बारिश के चलते जगह-जगह सडकों पर फिसलन हो गई है. जिससे दोपहिया वाहन फिसलने ेकी घटनाएं बढ गयी है. बारिश की वजह से सडकों पर आवाजाही भी कम हो गई है. ऐसे ही एक सडक हादसे में घायल पिता पुत्र के लिए ट्रफिक पुलिस कर्मी और एक युवक देवदूत बनकर घटना स्थल पर पहुंचे और घायल पिता- पुत्र को अस्पताल पहुंचाया.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक फतेपुर के रहनेवाले विजय दुर्वे अपने बेटे के साथ बायपास रोड से अपने गांव की ओर जा रहे थे. उनकी बाईक क्रमांक एमएच -32-6442 बारिश के कारण फिसल गई और वे दोनों गिर पडे. इस हादसे में विजय दुर्वे के सिर पर गंभीर चोट आई और वे घायल अवस्था में सडक पर पडे रहे. उस समय वहां कोई नही था. उनका तीन साल का बोटा अपने पिता को घायल अवस्था में देख रोता रहा.
जैसे ही इस घटना की जानकारी सामाजिक कार्यकर्ता देवा जवंजाल को मिली वे तुरंत ट्राफीक हवलदार रवी पाखरे, मजहर खान, 112 के वाहन चालक अभिजीत परिमल के साथ घटनास्थल पहुंचे और उन्होंने एक पल की भी देरी न करते हुए घायलों को 112 एबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया. जहां तत्काल उनका इलाज शुरू हो गया. मोबाइल के जरिए उन्होंने घायलों के परिवार को हादसे की सुचना दी. ट्राफीक हवलदार रवी पाखरे, सामाजिक कार्यकर्ता देवा जवंजाल, ट्राफीक कर्मी मजहर खान 112 एबुलेंस के चालक अभिजित परिमल की समय सुचकता से घायल युवक को समय पर उपचार मिल पाया और उसकी जान बच गई. ये सभी उसके लिए किसी देवदूत से कम नहीं थे.

Back to top button