शहर में यातायात ठप, बच्चों को स्कूल से लाने दौडे पालक

अमरावती/दि 10- हिट एंड रन कानून के विरोध में आयोजित आंदोलन में स्कूल बस व वाहन संगठन भी सहभागी हो जाने से बच्चों को स्कूल लाने और ले जाने के लिए अभिभावकों को हडबडी करनी पडी. ऐन समय पर शालाओं से फोन पहुंचे और अभिभावक बच्चों को लेेने दौडे.





