मेलघाट की आश्रम शाला की दुर्घटना दु:खद
बच्चू कडू ने अस्पताल पहुंचकर जख्मी से की पूछताछ

अमरावती /दि.2 – अचलपुर तहसील के नागापुर की आश्रम शाला की पानी की टंकी ढहने से एक छात्र की मृत्यु तथा तीन छात्राएं घायल होने की घटना हाल ही में घटित हुई.
इस घटना के घायल छात्राओं से पूर्व राज्यमंत्री बच्चू कडू ने अस्पताल पहुंचकर मुलाकात की और उनके तबियत के बारे में पूछताछ की. संबंधित घटना दुर्भाग्यशाली है विद्यार्थियों की सुरक्षा की दृष्टि से शासन द्बारा तत्काल कदम उठाने की अपेक्षा उन्होंने व्यक्त की.





