कल से घोषित होगा 8 घंटे पहले ट्रेन के प्रस्थान का चार्ट
यात्रियों की सुविधा के लिए चार्ट के समय में किया संशोधन

अमरावती/दि.9 – यात्रियों को बेहतर सुविधा प्रदान करने और उन्हें अपनी यात्रा के संदर्भ में सविस्तर जानकारी मिले इस उद्देश्य से रेलवे प्रशासन ने मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों के आरक्षण चार्ट तैयार करने और जारी करने के समय में संशोधन किया है. जो चार्ट यात्रियों को पहले ट्रेन के प्रस्थान से 4 घंटे पहले देखने को मिलता था वह अब उन्हें ट्रेन प्रस्थान के 8 घंटे पहले उपलब्ध होगा.
रेलवे बोर्ड के निर्देशों के अनुसार वर्तमान में आरक्षित यात्रियों के नाम कोच और बर्थ विवरण की जानकारी वाला आरक्षण चार्ट प्रारंभीक स्टेशन या दुरस्थ स्टेशन से ट्रेन के निर्धारित प्रस्तान से 4 घंटे पहले तैयार और जारी किए जाते थे. लेकिन अब कल गुरूवार 10 जुलाई से ट्रेन का पहला आरक्षण चार्ट ट्रेन के निर्धारित प्रस्थान से 8 घंटे पहले जारी किया जाएगा.
* संशोधित चार्ट समय इस प्रकार होगा
सुबह 5 से दोपहर 2 बजे के बीच प्रस्थान करनेवाली ट्रेनों के लिए पहला आरक्षण चार्ट एक दिन पूर्व रात 9 बजे तक तैयार किया जाएगा. दोपहर 2 से शाम 5 बजे की बीच प्रस्थान करने वाली ट्रेनों के लिए पहला आरक्षण चार्ट ट्रेन के निर्धारित प्रस्थान से 8 घंटे पहले तैयार किया जाएगा. दूसरे आरक्षण चार्ट के लिए मौजूदा प्रक्रिया में कोई बदलाव नहीं किया गया है. जो मौजूदा प्रावधानों के अनुसार जारी होगा. अंतिम आरक्षण चार्ट ट्रेन के निर्धारित प्रस्थान से 30 मीनट पहले तैयार कर जारी किया जाएगा.
* अंतिम चार्ट से पूर्व बुकिंग सुविधा
रेल मंत्रालय ने अब यात्रियों को अंतिमचार्ट तैयार होने से पहले खाली बर्थ बुक करने की सुविधा मुहैया करवाई है. रेल मंत्रालय द्बारा उठाए गए इस कदम से यात्री अपनी यात्रा की योजना बेहतर तरिके से बना सकेंगे. बोर्डींग स्टेशनों तक पहुंचने के लिए अंतिम घंटों की भीड से बच सकेंगे. यह कदम भारतीय रेलवे की यात्री सेवाओं और परिचालन तत्परता को सुव्यवस्थित करने की प्रतिबध्दता को रेखांकित करने की गई है. जिससे कर्मचारी और यात्रियों दोनों को लाभ होगा ऐसा





