पारदर्शी और गतिमान सेवा बैंक की सफलता का कारण

विधायक सुलभा खोडके का कहना

अमरावती / दि. 19 -जिला महिला सहकारी बैंक की 50 वीं वार्षिक साधारण सभा हाल ही में अग्रसेन भवन रॉयली प्लॉट में हुई. अध्यक्षता बैंक की अध्यक्ष और विधायक सुलभा संजय खोडके ने की. उन्होंने कहा कि विश्वसनीयता, पारदर्शी और गतिमान सेवा के कारण बैंक सफल हो रही है. बैंक के विविध डिपॉजिट और कर्ज योजनाओं के कारण महिलाओं का आर्थिक विकास हो रहा है. उनकी परिवार में भूमिका निर्णायक हो रही है.
सभा में बैेंक की निदेशक रेशमा सावरकर, पुष्पा गावंडे, संजीवनी देशमुख, सुचिता काले, डॉ. ज्योति धोपटे सेठिया, मंदागिनी बागडे, अंजली चौधरी, ज्योत्सना कोरपे, सोनाली पाटिल, हर्षा जगताप, दर्शना देशमुख, नीता मिश्रा, नीता उगले, माधुरी ठाकरे, दिपाली भेटालू और प्रभारी मुख्य कार्यकारी अधिकारी ऋषिकेश भामोदकर उपस्थित थे.
सभा के आरंभ में विधायक सुलभा खोडके के हस्ते लक्ष्मी माता का पूजन किया गया. उपरांत अहवाल वर्ष में दिवंगत हुए सभासद खातेधारक, सेवक और शुभ चिंतकों को श्रध्दांजलि अर्पित की गई. 2024- 25 की ऑडिट रिपोर्ट तथा लाभ हानि पत्रक वाचन किया गया. 2025- 26 हेतु बजट प्रस्तुत कर उसे मंजूरी प्रदान की गई.
विधायक खोडके ने कहा कि 1975 से आज तक बैंक का कामकाज सुचारू है. महिलाओं को आर्थिक रूप से सक्षम करने डिपॉजिट और लोन योजनाओं का लाभ दिया गया है. बैंक की ओर से महिलाओं को बचत पर ध्यान देकर बैंक सेवाओं का लाभ उठाना चाहिए. ऋण का नियमित भुगतान और सदस्यों के सहकार्य से बैंक का कामकाज सुदृढ होने की बात अध्यक्षा सुलभा खोडके ने कही. उन्होंने सभासदों के प्रश्नों का भी संतोषजनक उत्तर दिया. सभी प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किए गये.

Back to top button