एकविरा स्कूल ऑफ ब्रिलियंट्स में परिवहन समिति की सभा

यातायात शाखा के राहुल सरकटे ने किया मार्गदर्शन

दर्यापुर/दि.30 – यहां के एकविरा स्कूल में परिवहन समिति की सभा आयोजित की गई थी. इसमें यातायात विभाग के सहायक मोटर वाहन निरीक्षक राहुल सरकटे ने चालकों व पालकों को छात्रों के परिवहन संदर्भ में सावधानी बरतने का आह्वान किया. छात्रों का परिवहन करने वाला वाहन पूरी तरह सुरक्षित है क्या? वाहन की आयुसीमा सहित प्राथमिक स्तर पर जांच करना पालकों का कर्तव्य है आदि सहित विविध विषयों पर मार्गदर्शन किया गया. छात्रों की यात्रा सुखमय होने के लिए पालक, वाहन चालक व स्कूल भी उतनीही महत्वपूर्ण भूमिका होने की बात उन्होंने कही. इसके साथ ही वाहन निरीक्षक राहुल सरकटे ने वाहनचालकों व स्कूल प्रशासन को जो समस्या होंगी उसे प्राथमिकता से हल करने की बात कही. सभा में प्राचार्य लिझेश रामकृष्णन, मोटर निरीक्षक राहुल सरकटे, प्रमोद तायडे, अनिल बोबडे, शैलेश बुरघाटे सहित वैन चालक व पालक बडी संख्या में उपस्थित थे.

Back to top button