राजाभाऊ मोरे की श्रद्धांजलि सभा कल

अमरावती/दि.17- शहर के नाट्य क्षेत्र के अनूठे व्यक्तित्व और कदाचित सर्वाधिक योगदान करने वाले रंगकर्मी राजाभाऊ मोरे को विविध संगठन मिलकर कल रविवार दोपहर श्रद्धासुमन अर्पित करेंगे. श्रद्धांजलि सभा बुधवारा के हरिभाउ कलोती स्मारक भवन में दोपहर 4.30 बजे रखी गई हैं. पूर्व महापौर विलास इंगोले ने श्रद्धांजलि सभा में उपस्थिति की अपील राजाभाऊ मोरे के सभी प्रशंसकों से की हैं.





