‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता पर सैनिको के संन्मान में तिरंगा रैली
गोपाल नगर साई मंडल व राष्ट्रप्रेमी नागरिको का आयोजन

* भारत माता की जय, वंन्दे मातरम के नारो से गुंजा परिसर
अमरावती /दि.22– कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादीयों द्बरा किए गए हमले में निर्देाष पर्यटक मारे गए. पाकिस्तानी आतंकवादीयों को मुहतोड जबाब देने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय सेना के तीनो दलो के प्रमुखो को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ चलाने की खुली छुट दी. जिसके बाद भारतीय सेना ने पाकिस्तानी आतंकवादीयों के 9 आतंकी अड्डो को नष्ट कर दिया भारतीय सैनिको की इस सफल कारवाई पर देश भर में भारतीय सैनिको के संन्मान मे तिरंगा रैली निकाल कर उनका संन्मान किया जा रहा है.
इसी श्रखला में बुधवार 21 मई को सुबह 9 बजे गोपाल नगर परिसर के साई मंडल तथा राष्ट्रप्रेमी नागरिको की ओर से भव्य तिरंगा रैली निकाली गई. तिरंगा रैली में भाजपा के नवनियुक्त शहर जिलाध्यक्ष डॉ. नितिन धांडे ने अपनी ओजस्वी वाणी में भारतीय सैनिको की सराहना करते हुए‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता पर देश के जवानो को बधाई दी. इस दौरान पुर्व सैनिक मेजर अनिल निर्मल, दिवाकर कडू, ज्ञानेश्वर तायडे, अरविंद देशमुख तथा डॉ. नितिन धांडे ने सभी पुर्व सैनिको का सत्कार किया.
भारतीय सैनिको के संन्मान मे निकाली गई तिरंगा रैली में महिला -पुरूष तथा युवक अपने हाथो में तिरंगा ध्वज लहराते हुए शामील हूए रैली में भारत माता की जय, वंन्दे मातरम, हिन्दुस्थान जिंदाबाद, पाकिस्तान मुर्दाबाद के गगन भेदी नारो से परिसर गुंज उठा रैली गोपाल नगर चौक से, धनराज नगर, विजय नगर, महावीर नगर, चक्रधर नगर से भ्रमण करती हुई वापस गोपाल नगर पहूंची यहा रैली का समापन किया गया. रैली में मनपा के पुर्व सदन नेता सुनिल काले, मनपा पुर्व स्थायी समिती सभापति सचिन रासने, सुमति ढोके, वंदना हरणे, मंगेश कोंडे शैलेंद्र मिश्रा, राजेंद्र मेटे, साहेबराव खोत, राजेश किटुकले, शिरीष ढेके, ज्योत्सना शेटे, सुनिता फुलाडी, सहित महिला -पुरूष, युवक बडी संख्या में उपस्थित थे.





