त्रिमूर्ति ज्वेलर्स के नए शोरूम का कल शुभारंभ
मंत्री मोटर्स के सामने राजापेठ

* 4 दिनों तक एक्झिबिशन
अमरावती/दि.1 – शहर के युवा और सक्सेसफुल आंटरप्रेन्योर अमित गिरधारीलाल सोनी और मयूरी अमित सोनी द्बारा संचालित त्रिमूर्ति ज्वेलर्स प्रोडक्ट्स के नए भव्य शोरूम का राजापेठ मंत्री मोटर्स के सामने दशहरा के शुभ अवसर पर कल 2 अक्तूबर को शुभारंभ होने जा रहा है. इस उपलक्ष्य चार दिनोें तक गोल्ड, सिल्वर और डायमंड आभूषणोंं की एक्झिबिशन भी रहेगी. गुरूवार 2 से रविवार 5 अक्तूबर तक एक्झिबिशन में लेटेस्ट डिझाइन और कम वजन के नए दौर के गहनों को विक्री हेतु प्रदर्शित किया जाएगा. शुभारंभ मौके पर विशेष ऑफर भी रहेगी.
57 वर्षों का प्रतिष्ठान
अमित सोनी ने बताया कि त्रिमूर्ति सिल्वर हाउस को अमरावतीवासियों ने गत 57 वर्षों से अपनाया है और विश्वास दिखाया है. उसी विश्वास की कसौटी को और मजबूत करने के लिए त्रिमूर्ति प्रोडक्ट्स का शुभारंभ दशहरे के शुभ मुहूर्त में करने जा रहे हैं.
916 आभूषणों की विशाल श्रृंखला
कल गुरूवार दोपहर 12 बजे अभिजीत मुहूर्त में बडनेरा रोड पर राजापेठ मंत्री मोटर्स के सामने त्रिमूर्ति प्रोडक्ट्स का शुभारंभ होगा. यहां हीरे और चांदी के गहनों के साथ ही सोने के 916 आभूषणों की विशाल श्रृंखला उपलब्ध रहने की जानकारी भी अमित और मयूरी सोनी ने दी. उन्होंने बताया कि त्रिमूर्ति गोल्ड, सिल्वर, डायमंड, राशिरत्न, गिफ्ट आर्टिकल की विशाल श्रृंखला, बढिया वेरायटी उपलब्ध की गई है. जो त्रिमूर्ति के ग्राहकोें को अवश्य पसंद आएगी, लुभाएगी.
बडनेरा मेन रोड टच त्रिमूर्ति प्रोडक्ट्स ज्वेलरी शोरूम अनेक खूबियों से लब्ध है. उसी प्रकार यहां प्रशस्त पार्किग होने से भी ग्राहकोंं को बडी सुविधा होने जा रही है. शोरूम का लुक आकर्षक एवं भव्य होने के साथ व्हेरायटी भरपुर रहने से भी यहां ग्राहक अपनी पसंद की गहने, यूटेनसिल्स पा सकेंगे.





