त्रिशूल ग्रुप अमरावती ने 102 सेकंड में फोडी हंडी
शिवसेना अमरावती महानगर की भव्य विदर्भस्तरीय दहीहंडी

* कैप्टन अडसूल, जगदीश गुप्ता, ज्ञानेश्वर धाने, संतोष बद्रे, अरूण पडोले की उपस्थिति अमरावती/ दि. 22 – शिवसेना अमरावती महानगर द्बारा भव्य विदर्भस्तरीय दहीहंडी का आयोजन महानगर प्रमुख संतोष बद्रे के नेतृत्व में किया गया. 51 हजार का प्रथम पुरस्कार त्रिशूल ग्रुप अमरावती ने मात्र 102 सेकंड में दहीहंंडी फोडकर प्राप्त किया. अन्य व्यक्तिगत पुरस्कार भी इस समय दिए गये. बडा जोशपूर्ण माहौल हो गया था. हजारों युवक- युवतियों ने रोमांच का अनुभव किया. प्रमुख आकर्षण मराठी अभिनेत्री प्राजक्ता गायकवाड और लावणी साम्राज्ञी सोनिया गायकवाड रही. उन्होंने संवाद और अदाओं से सभी को रोमांचित कर दिया था.
मुख्य अतिथि के रूप में संपर्क प्रमुख और राष्ट्रीय सचिव कैप्टन अभिजीत अडसूल, गट नेता ज्ञानेश्वर धाने पाटिल, पश्चिम विदर्भ विभागीय संगठक जगदीश गुप्ता, सह संपर्क प्रमुख श्याम देशमुख और वर्षा भोयर, जिला संयोजक अरूण पडोले उपस्थित थे.
कार्यक्रम का युवा पीढी ने जमकर आनंद उठाया. भारी बारिश केा बावजूद हजारों की संख्या में युवा डटे रहे.् गोविंदा दलों का उत्साह बढाते रहे. इस समय महानगर प्रमुख संतोष बद्रे सहित शहर प्रमुख अजय महल्ले, राम पाटील, युवा सेना जिला प्रमुख संजय परसोदकर, सह संपर्क समीर कोरपे, वेदांत लाल शहर प्रमुख बडनेरा, युवासेना सुरेश चव्हाण, शहर प्रमुख युवासेना अमरावती, पंकज मुले शहर संगठक प्रमुख, सोनाली देशमुख वैद्यकीय कक्ष जिला प्रमुख , कोमल भद्रे जिला प्रमुख युवती सेना, रश्मी डहाणे महानगर संगठिका, सारिका जयस्वाल उपजिला प्रमुख संगीता मडावी, माया देशमुख, नीतेश शर्मा, उपशहर प्रमुख, शैलेश सूर्यवंशी, , सुनील पाटील, रूद्र तिवारी, राजू देवडा, मिलिंद लोनपांडे, मधुकर शिंदे, राजेश धोटे, मेजर चांदेकर, सुनील राउत, अण्णा उमक, चेतन कटयारमल, अमन सोनवने, श्रेयस इंगले, अखिल ठाकरे, सूरज बरडे, अमर करोसिया सहित पदाधिकारी और असंख्य कार्यकर्ता उपस्थित थे.





