त्रिवेणी बोंडे सांस्कृतिक भवन का कल लोकार्पण

पालक मंत्री बावनकुले की उपस्थिति

अमरावती/दि.23 -बीजेपी सांसद डॉ. अनिल बोंडे की माताजी त्रिवेणी सुखदेवराव बोंडे के 9 वें पुण्यस्मरण उपलक्ष भातकुली तहसील के ग्राम साउर में त्रिवेणी बोंडे सांस्कृतिक भवन का लोकार्पण कल शनिवार 24 जनवरी को सुबह 10.30 बजे होने जा रहा है. राजस्व मंत्री और जिले के पालक मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले भवन का लोकार्पण करेंगे. इस समय सांसद डॉ. अनिल बोंडे, शिवाजी शिक्षा संस्था अध्यक्ष हर्षवर्धन देशमुख, विधायक राजेश वानखडे, ठाणे मनपा की नवनिर्वाचित नगर सेविका माधुरी विकास मेटांगे प्रमुखता से उपस्थित रहेंगे. सरपंच, उप सरपंच, ग्राम पंचायत के सभी सदस्यों और साउर वासियों ने इस अवसर पर उपस्थिति का अनुरोध किया है.

Back to top button