ट्रोल करना आसान, किसानों के लिए आंदोलन करके दिखाओ
बच्चू कडू ने अपने विरोधियों पर साधा निशाना

अमरावती /दि.3 – महायल्गार आंदोलन की वजह से ही राज्य सरकार ने किसान कर्जमाफी की तारीख घोषित की है. हमने कर्जमाफी के लिए पूरी इमानदारी से आंदोलन किया. जिसे सफलता भी मिली. लेकिन इसके बावजूद भाजपा द्वारा हमे ट्रोल करते हुए बदनाम करने का षडयंत्र रचा जा रहा है. ऐसे में हमारा ओपन चैलेंज है कि, उन लोगों ने हमे ट्रोल करने की बजाए हमारी तरह किसानों के लिए कोई आंदोलन करके दिखाना चाहिए, इस आशय का प्रतिपादन करने के साथ ही पूर्व मंत्री बच्चू कडू ने कहा कि, किसान कर्जमाफी के लिए सरकार के पास 30 जून तक समय है. वहीं इसके उपरांत 1 जुलाई 2026 की तारीख हमारी रहेगी, इस बात को सरकार ने पूरी तरह से ध्यान में रखना चाहिए.
गत रोज स्थानीय जिला मध्यवर्ती सहकारी बैंक के सभागार में बुलाई गई पत्रवार्ता में उपरोक्त प्रतिपादन करते हुए पूर्व मंत्री बच्चू कडू ने कहा कि, भाजपा में शामिल कुछ लोग उन्हें बदनाम करने के एजेंडा पर काम कर रहे है तथा सोशल मीडिया पर लगातार ट्रोल करते हुए हमारे खिलाफ माहौल बनाने का प्रयास किया जा रहा है. परंतु अगर हम मैनेज हुए होते, तो हमारे खिलाफ अपराधिक मामले दर्ज नहीं हुए होते, इस बात को भी ध्यान में रखा जाना चाहिए. साथ ही यदि मोबाइल पर घर बैठे हमारी आलोचना करनेवाले लोग आंदोलन करने हेतु सडक पर उतरे होते, तो शायद किसानों का कुछ भला हुआ होता, ऐसा तंज भी पूर्व मंत्री बच्चू कडू द्वारा कसा गया.
इसके साथ ही पूर्व मंत्री बच्चू कडू ने यह भी कहा कि, इस समय मक्के की खरीदी शुरु नहीं हुई है और सोयाबीन को गारंटी मूल्य नहीं मिल रहा. साथ ही दूध उत्पादक भी संकट में है. इन सभी मुद्दों को लेकर ट्रोल करनेवालों ने आंदोलन करना चाहिए, जिसमें हम भी निश्चित तौर पर सहभागी होंगे. इस पत्रकार परिषद में जिला मध्यवर्ती बैंक के उपाध्यक्ष अभिजीत ढेपे, संचालक आनंद काले व प्रहार पदाधिकारी बल्लू जवंजाल, वसू महाराज, बंटी रामटेके, संजय देशमुख व अजय मस्करे भी उपस्थित थे.
* मेरा राजनीतिक जीवन बर्बाद करने का प्रयास
भाजपा व उनके सहयोगी दलों द्वारा मेरे राजनीतिक जीवन को खत्म करने का षडयंत्र रचा जा रहा है. साथ ही कुछ लोग ऐसे हालात पैदा करना चाह रहे है कि, भविष्य में बच्चू कडू कोई आंदोलन करने के लायक ही न बचे, इस आशय का आरोप लगाते हुए बच्चू कडू ने कहा कि, इसके बावजूद हमारे द्वारा किए गए आंदोलन में कहीं पर भी किसी भी तरह की कोई गडबडी नहीं हुई, यह हमारी सबसे बडी सफलता है.
इसके साथ ही अचलपुर क्षेत्र के विधायक प्रवीण तायडे द्वारा बच्चू कडू की संपत्ति को लेकर जांच करने के संदर्भ में सीएम देवेंद्र फडणवीस के नाम लिखे गए पत्र को लेकर सवाल पूछे जाने पर बच्चू कडू ने कहा कि, आप सभी लोगों ने ‘हवा महल’ को देखने के लिए आना चाहिए. जिसके बाद सभी को असली व जमीनी हकीकत पता चलेगी और विरोधियों को अपने-आप ही जवाब मिल जाएगा.





