कर्ज से परेशान होकर नदी में कूदा युवक

पुलिस ने तत्परता दिखाकर बचाई जान

नागपुर/दि.1 – सिर पर रहनेवाले कर्ज के बोझ से परेशान होकर दो दिन पहले अपना घर छोडकर बाहर निकले एक युवक ने सोमवार की दोपहर पुलिस की आंखों के सामने मौदा परिसर स्थित पुल से कन्हान नदी में कूदकर आत्महत्या करने का प्रयास किया. जिसकी ओर ध्यान जाते ही वाडी पुलिस ने उसे नदी से सकुशल बाहर निकाला और उसकी जान बचाई. इस युवक का नाम पंकज राजेंद्र खोब्रागडे बताया गया है. पता चला है कि, दो दिन पहले पिता से हुए झगडे के चलते अपनी कार लेकर घर से बाहर निकले पंकज का इरादा फुटाला तालाब में कूदकर जान देने का था. परंतु बाद में अपना विचार बदलते हुए पंकज अपनी कार लेकर मौदा पहुंचा और अगले दो दिन तक मोबाइल फोन बंद रखते हुए कार में ही बिताए. दो दिन के बाद फोन को शुरु करते हुए पंकज ने अपनी पत्नी व मां से संपर्क किया और बताया कि, अब वह वापिस नहीं लौटनेवाला है. अत: उसका इंतजार न किया जाए. जिसके बाद पंकज ने दुबारा फोन बंद कर दिया. इस बात की जानकारी पंकज के परिजनों ने वाडी पुलिस के एएसआई विनोद कांबले को दी. जिन्होंने मामले की गंभीरता को समझते हुए पंकज का लोकेशन खोज निकाला और पुलिस का पथक कन्हान नदी के पुल पर पहुंचा. जहां पर पंकज की कार खडी दिखाई दी. इस समय पुलिस को देखते ही पंकज ने तुरंत नदी में छलांग लगा दी, जिसे स्थानीय गोताखोरों की सहायता लेकर नदी से सकुशल बाहर निकाला गया और समुपदेशन करने के बाद उसे उसके परिजनों के हवाले किया गया.

Back to top button