मानसिक अत्याचार से परेशान बीएएमएस की छात्रा ने लगाई फांसी
अकोला के जुने शहर थाना क्षेत्र की घटना, तीन पर मामला दर्ज

अकोला/दि.2 – सगाई होने के बाद भावी पति और ससुराल के सदस्यों द्बारा किए जा रहे मानसिक अत्याचार से त्रस्त होकर बीएएमएस के अंतिम वर्ष की शिक्षा लेनेवाली एक उच्चशिक्षित छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. यह घटना 26 अगस्त को घटित हुई. इस प्रकरण में 30 अगस्त को पीडित छात्रा केे पिता द्बारा दी गई शिकायत के आधार पर जुने शहर पुलिस ने युवती के आत्महत्या प्रकरण में तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
शिकायतकर्ता अकोट के खरकाले नगर निवासी मनोहर अंबादास नगराले (64) ने आरोप किया है कि उसकी बेटी किर्ती नगराले (29) यह बीएएमएस के अंतिम वर्ष में शिक्षा ले रही थी. वह शहर केे गीता नगर के लोटस ग्रीन अपार्टमेंट में अकेली किराए से रहती थी और देशमुख हॉस्पिटल में पार्टटाईम जॉब करती थी. उसका जालना निवासी डॉ. आशीष गौतम वावले नामक युवक से 20 जुलाई 2025 को रिश्ता तय हुआ था और अकोट में सगाई हुई थी.





