पेट की बीमारी से परेशान युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

 प्रतिनिधि/ दि.१०

अमरावती – खोलापुरी गेट क्षेत्र के नालसाबपुरा परिसर निवासी एक २८ वर्षीय युक ने बेट की बीमारी से परेशान होकर खुद को वायर के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या करने की घटना ८ अगस्त की सुबह ७.३० बजे उजागर हुई है. शेख शाहरुख शेख आशिक (२८, नालसाबपुरा) यह वायर के सहारे खुद को फांसी लगाकर आत्महत्या करने वाले युवक का नाम है. पुलिस ने दी जानकारी के अनुसार शेख शाहरुख शेख आशिक को नशे की लत थी, उसी के चलते उसके पेट में हमेशा दर्द होता था. पेट दर्द से शाहरुख काफी परेशान रहा करता था. पेट दर्द की की पीडा सहन न होने के कारण उसने घर के टीन के छत को वायर के सहारे से खूद को फांसी लगाकर अपनी इहलिला समाप्त की. जानकारी मिलते ही पुलिस ने घटनास्थल पहुंचकर घटनास्थल का पंचनामा कर लाश पोस्टमार्टम के भेज दिया. फिलहाल पुलिस ने आकस्मिक मौत का मामला दर्ज कर आगे की जांच कर रही है.

Back to top button