वरूड में चावल की यातायात करने वाला ट्रक जब्त

वरूड/दि.13 – शहर में सातपुडा जिनिंग परिसर से चावल से भरा दस पहिया ट्रक तहसील प्रशासन ने जब्त करने से शहर में खलबली मची है. यह कार्रवाई राजस्व विभाग ने गुप्त जानकारी के आधार पर करने की जानकारी है. यह ट्रक पूर्णत: चावल से भरा था. पूछताछ दौरान चालक ने यह माल कोंढाली का वहोने की बात कही. हालांकि इस संदर्भ में प्रस्तुत किए गए प्राथमिक कागजात संदेहास्पद है, ऐसा अधिकारियों ने बताया. कागजात असली है या फर्जी इसकी कडी जांच शुरु होकर तब तक राजस्व विभाग ने ट्रक जब्त कर तहसील कार्यालय के गोडाउन में रखा है. कार्रवाई दोपहर 3 बजे के करीब शुरु होकर देर रात तक चल रही थी. जांच पूरी होने के बाद ही आगे की कार्यवाही सोमवार से शुरु होगी, यह जानकारी तहसील प्रशासन ने दी है. दोषी पाए जाने पर मामला दर्ज किया जाएगा, अन्यथा वाहन छोडा जाएगा, ऐसा अधिकारियों ने बताया. दौरान चर्चा का केंद्रबिंदू रहने वाले व्यापारी लोकेश अग्रवाल पर इसके पहले भी मामला दर्ज हुआ है. फिलहाल वे जब्त किया चावल मेरा नहीं, ऐसा दावा भले ही कर रहे है, फिरभी जब्त ट्रक पंडित ट्रान्सपोर्ट, वरूड का होने से और ट्रक सातपुडा जिनिंग परिसर में ही मिलने से संदेह गहरा हो गया है. यह चावल सार्वजनिक वितरण प्रणाली से संबंधित होने का संदेह भी जताया जा रहा है. जांच अधिकारी निखिल नलावडे ने चावल परिवहन संबंधी प्राथमिक जांच शुरु है. जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.





