चारपहिया वाहन की टक्कर में ट्रक चालक की मौत

उमरखेड की घटना, चारपहिया चालक के खिलाफ मामला दर्ज

वरूड /दि.23 – ट्रक के चक्के की हवा देखने उतरे ट्रक चालक को एक चारपहिया वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में गंभीर रूप से घायल ट्रक चालक की अस्पताल में उपचार के दौरान मृत्यु हो गई. मृतक का नाम राजू रामु पंधराम (40) है. उमरखेड में यह घटना 21 जुलाई की रात घटित हुई. वाहक हादसे में बाल-बाल बच गया.
मध्यप्रदेश के बैतूल से शक्कर के बोरे लेकर निकला ट्रक वरूड मार्ग से अचलपुर- परतवाडा जा रहा था. उमरखेड में ट्रक चालक ने सडक किनारे ट्रक खडा किया. चालक और वाहक चक्के की हवा देखने के लिए निचे उतरे. चालक सडक किनारे तथा वाहक दूसरे तरफ चक्के की हवा देख रहा था. तब वरूड मार्ग से तेज रफ्तार से आए अज्ञात चारपहिया वाहन ने ट्रक चालक को जोरदार टक्कर मार दी और आरोपी चालक वाहन लेकर भाग गया. इस हादसे में रामु पंधराम गंभीर रूप से घायल हो गया. इस घटना की जानकारी वाहक ने बेनोडा शहीद पुलिस को दी. पुलिस ने जख्मी को वरूड के अस्पताल में पहुंचाया. लेकिन एक घंटे के भीतर उसकी उपचार के दौरान मृत्यु हो गई. इस प्रकरण अज्ञात कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

Back to top button