नेशनल हाईवे पर ट्रक चालक को लूटा
नकद रकम व मोबाइल लेकर अज्ञात आरोपी फरार

* तिवसा के निकट हुई वारदात
तिवसा /दि.22 – यहां से कुछ ही दूरी पर स्थित नेशनल हाईवे पर आधी रात के आसपास एक ट्रक चालक को 3 से 4 अज्ञात आरोपियों द्वारा लूट लिए जाने की सनसनीखेज घटना घटित हुई. ट्रक चालक के पास से 4 हजार रुपए नकद व उसका मोबाइल फोन छीनकर अज्ञात आरोपी मौके से भाग निकले. जिसकी शिकायत मिलने के बाद तिवसा पुलिस ने मामला दर्ज कर अज्ञात आरोपियों की तलाश करनी शुरु की.
इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक मो. हबीब मो. सिद्दीकी (59, बराईताया) नामक ट्रक चालक अपना आयशर ट्रक क्रमांक एमपी-33/एच-4442 लेकर नागपुर से अमरावती के लिए रवाना हुआ था और रास्ते में तिवसा के निकट राष्ट्रीय महामार्ग के पास स्थित पुराना पाइप कारखाने के पास मो. हबीब ने अपना ट्रक खडा किया था, तभी पीछे से आए 3 से 4 अज्ञात लोगों ने ट्रक में घुसकर ट्रक चालक के साथ मारपीट की और उसके पास से नकद रकम व मोबाइल छीनकर भाग निकले. घटना की जानकारी मिलते ही तिवसा पुलिस स्टेशन के थानेदार गोपाल उपाध्याय के नेतृत्व में मामले की जांच-पडताल करनी शुरु की गई.





