ट्रक ने दुपहिया को उडाया, युवक की पुणे में मौत

मृतक युवक बुलढाणा जिले के मेहकर तहसील का रहनेवाला

मेहकर /दि.1 – पुणे जिले के शिरूर तहसील के कोंढापुरी के पास कासारी फाटा पर ट्रक और दुपहिया के बीच हुई भिडंत में एक 30 वर्षीय युवक की मौत हो गई. मृतक युवक का नाम नीलेश शालिकराम खुले है. यह दुर्घटना शुक्रवार की रात घटित हुई है.
नीलेश खुले अपनी पत्नी और दो छोटे बच्चो के साथ पुणे में नौकरी निमित्त रहता था. वह एक कंपनी में कार्यरत था. पोले के बाद दूसरे दिन वह परिवार के साथ वाघामाई की यात्रा के लिए गांव जवला आया था. लेकिन बेटे की तबीयत खराब होने से पत्नी और बेटे को गांव में ही रख वह अकेला ही पुणे लौट गया था. वह कुछ काम निमित्त अपने चाचा के यहां तलेगांव ढमढेरे गया था. वहां से लौटते समय उसकी दुपहिया क्रमांक एम.एच.28-बीवाय-8719 को विपरित दिशा से आ रहे एम.एच.12- एफझेड-7719 के चालक ने अपनी गाडी तेज रफ्तार से लापरवाही से चलाते हुए जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में गंभीर रुप से घायल अवस्था में उसे शिक्रापुर के ग्रामीण अस्पताल में भर्ती किया गया. जहां डॉक्टरो ने उसे मृत घोषित किया. दुर्घटना के बाद आरोपी ट्रक चालक फरार हो गया. मामले की जांच पुलिस आगे कर रही है.

 

Back to top button