ट्रक की दुपहिया टक्कर, महिला की मौत

समर्थ हाईस्कूल के सामने हुआ हादसा

अमरावती /दि.4 – स्थानीय राजापेठ पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत समर्थ हाईस्कूल के सामने दुपहिया पर सवार महिला को एक ट्रक ने पीछे से जोरदार टक्कर मारी. जिसके चलते बुरी तरह घायल महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई. यह हादसा रविवार 3 अगस्त को सुबह 10.30 बजे के आसपास घटित हुआ. जिसकी जानकारी मिलते ही राजापेठ पुलिस के दल ने ट्रक चालक के खिलाफ अपराधिक मामला दर्ज करते हुए ट्रक को अपने कब्जे में लिया. मृतक महिला की शिनाख्त संगीत वसंत बोरकर (52, साईनगर) के तौर पर हुई है.
इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक साईनगर परिसर निवासी संगीता बोरकर रविवार की सुबह अपनी दुपहिया क्रमांक एमएच-15/जीटी-4183 पर सवार होकर साईनगर से राजकमल चौक की ओर जा रही थी. इस दौरान समर्थ हाईस्कूल के पास पीछे से आ रहे ट्रक क्रमांक एमएच-27/एक्स-4270 ने उस महिला की दुपहिया को पीछे से जोरदार टक्कर मारी. जिसके चलते संगीता बोरकर दुपहिया से नीचे गिरकर बुरी तरह से घायल हुई. जिसके बाद उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद एक अन्य सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां पर जांच के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित किया. इस घटना की जानकारी मिलते ही राजापेठ पुलिस का दल तुरंत अस्पताल पहुंचा तथा मामले की जानकारी हासिल करने के बाद घटनास्थल का पंचनामा किया गया. इसके उपरांत मृतक महिला के रिश्तेदार मिलिंद वाढोणकर की शिकायत के आधार पर ट्रक चालक के खिलाप अपराधिक मामला दर्ज किया गया और उसके ट्रक को जब्त किया गया.

Back to top button