ट्रक मालिक ने साथियों की सहायता से चालक को जिंदा जलाया

ईटगांव परिसर में हत्या के मामले का सनसनीखेज पर्दाफाश

नागपुर/ दि.6– पारशिवणी तहसील के ईटगांव परिसर में हुई हत्या के मामले में मृतक की शिनाख्त पारडी निवासी नितेश शेलोकर के रुप में की गई. अपराध शाखा पुलिस ने संजय पारधी, चंद्रशेखर साहू व अक्षय मसराम नामक नागपुर के तीन हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया हैं. बीते मंगलवार आधि जली हुई अवस्था में लाश बरामद हुई थी. लोहे की चोरी की जानकारी पुलिस को देगा, या ब्लैकमेल करेगा, इस डर के मारे ट्रक मालिक ने अपने दो साथियों की सहायता से नितेश शेलोकर की हत्या करने की बात स्पष्ट हुई, ऐसी जानकारी स्थानीय अपराध शाखा के पुलिस निरीक्षक ओमप्रकाश कोकाटे ने की.

Back to top button