सचिन भेंडे के खिलाफ तुषार भारतीय ने पीछे ली अपनी याचिका

भेंडे का नामांकन वैध रहने के फैसले को नागपुर हाईकोर्ट में दी थी चुनौती

* प्रभाग क्र. 19 साईनगर की ड-सीट से दावेदार है भेंडे व भारतीय
* भेंडे युवा स्वाभिमान पार्टी तथा भारतीय भाजपा की ओर से बनाए गए है प्रत्याशी
* दोनों प्रबल दावेदारों के बीच रोचक मुकाबला होने की पूरी उम्मीद
अमरावती /दि.2 स्थानीय प्रभाग क्रमांक 19 साईनगर की ड-सीट से चुनावी मैदान में उतरे सचिन भेंडे के नामांकन को लेकर दायर की गई याचिका को तुषार भारतीय ने वापस ले लिया है. भेंडे के नामांकन को वैध ठहराने के चुनाव अधिकारी के निर्णय को चुनौती देते हुए तुषार भारतीय ने नागपुर उच्च न्यायालय में याचिका दाखिल की थी, जिसे अब उन्होंने स्वयं पीछे ले लिया है. याचिका वापसी के बाद सचिन भेंडे का नामांकन पूरी तरह वैध रहने का मार्ग साफ हो गया है. इस घटनाक्रम के चलते प्रभाग 19 की ड-सीट पर चुनावी मुकाबला और अधिक रोचक होने की संभावना व्यक्त की जा रही है.
गौरतलब है कि सचिन भेंडे युवा स्वाभिमान पार्टी की ओर से प्रत्याशी हैं, जबकि तुषार भारतीय भाजपा की ओर से उम्मीदवार बनाए गए हैं. दोनों ही उम्मीदवार क्षेत्र में मजबूत जनाधार रखने वाले माने जाते हैं और शुरुआत से ही यह सीट हाई-प्रोफाइल मानी जा रही है. नामांकन विवाद समाप्त होने के बाद अब दोनों प्रमुख दावेदारों के बीच सीधा और कांटे का मुकाबला देखने को मिलेगा. राजनीतिक विश्लेषकों के अनुसार, यह सीट अमरावती महानगरपालिका चुनाव की सबसे चर्चित और निर्णायक सीटों में शामिल हो सकती है.

Back to top button