तुषार भारतीय के पास है 4 लाख रुपए नकद
19 लाख रुपए का कर्ज

अमरावती/दि. 31– मनपा के पूर्व स्थायी समिति सभापति व निर्दलीय के तौर पर बडनेरा विधानसभा से चुनाव लड रहे तुषार भारतीय के पास 4 लाख रुपए नकद और उन पर 19 लाख रुपए का कर्ज है, ऐसा उन्होंने अपना नामांकन पर्चा दाखिल करते हुए शपथपत्र में लिखा. तुषार भारतीय एम. कॉम. है. उन्होंने अमरावती विद्यापीठ से 1993 में एम.कॉम. की पदवी प्राप्त की. उनकी चल संपत्ति 22 लाख 43 हजार 683 है और उन पर 19 लाख रुपए का कर्ज है.
साल 2019 में उनकी वार्षिक आय 91 हजार थी. साल 2023-24 में उनकी वार्षिक आय 6 लाख 98 हजार रुपए हुई. उनकी पत्नी प्रीया भारतीय की वार्षिक आय साल 2019-20 में 3 लाख 85 हजार रुपए थी. साल 2023-24 में वार्षिक आय 5 लाख 28 हजार रुपए हुई है. वहीं उनके आयडीबीआय बैंक के खाते में 2,274 तथा स्टेट बैंक के खाते में 63 हजार 275 रुपए, अकोला अर्बन बैंक के खाते 43 हजार रुपए होने की जानकारी उन्होंने शपथपत्र में दी है.
इसके अलावा अमरावती मर्चंट को-ऑप. बैंक के 100 शेअर्स, खामगांव अर्बन बैंक के 90 शेअर्स, श्री गणेश विहार सहकारी गृहनिर्माण के 10 शेअर्स इस प्रकार से उनका निवेश है और उन्होंने 10 लाख 26 हजार रुपए उधार दिए है. उनके पास 55 ग्राम सोने के आभूषण, उनकी पत्नी प्रीया भारतीय के पास 100 ग्राम सोने के आभूषण है, ऐसा उन्होंने शपथपत्र में लिखा है और उन्होंने शपथपत्र में निजी व्यवसाय दर्शाया है और उनकी पत्नी को कानूनी सलाहगार बताया है.





