तुषार कासट ने सादगी से मनाया जन्मदिन

अमरावती/दि.9-अमरावती केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट असोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष व अर्चना एजेंसीज के प्रोप्रायटर संतोष कासट के पुत्र व केमिस्ट ड्रगिस्ट के कोषाध्यक्ष तुषार कासट ने अपना जन्म दिन अत्यंत सादगी से मनाया. इस आयोजन के शुभअवसर पर महानगर चेम्बर के अध्य्क्ष सुरेश जैन व अनेक केमिस्ट ऐंड ड्रगिस्ट के पदाधिकारी व सदस्य बड़ी तादाद में उपस्थित थे. सभी उपस्थित सदस्यों ने तुषार कासट को पुष्पगुच्छ देकर उनको जन्मदिन की शुभेच्छा देकर उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना की. इस शुभ अवसर पर सुरेश जैन, संतोष कासट, प्रमोद भरतिया, नंदकिशोर शिरभाते, राजा नानवानी, विराग कोठारी, रसिक कुचेरिया, विजय जखोटिया, निखिल जैन, राहुल टावरी, भूषण, शुभम हरकुट, तनवीर पटेल, अनिल टाले, विवेक कालबांडे, प्रभाकर चकुले, भरत तापड़िया, ठाकुरान, अनुज भरतीया, राजेन्द्र जाजू, गोविंद केला, कौशल सारड़ा, सुरेश खत्री, सुयोग लढ्ढा, शंकर नानवानी, शशांक सिकची, हरीश लढ्ढा, आयुष अग्रवाल, दीपक नाथानी, सौरभ केडिया, आनंद अग्रवाल, चौधरी फार्मा आदि बड़ी संख्या में केमिस्ट उपस्थित थे.





