समृद्धि हाईवे पर दो एक्सीडेंट, युवती की मौत
5 अन्य जख्मी, यातायात हो गया था अवरुद्ध

मलकापुर /दि.9 – समृद्धि महामार्ग पर मंगलवार देर रात हुई दो सडक दुर्घटनाओं में एक युवती की मृत्यु हो गई. 5 लोग घायल हो गए. हादसे के कारण महामार्ग का एक ओर का यातायात बाधित हो गया था. पुलिस ने क्रेन लाकर वाहन हटाए, तब जाकर यातायात सुचारु हुआ.
पहला हादसा चैनल क्रमांक 296 किमी पर हुआ. गश्ती दल को घटनास्थल पर दो लोग सडक पर गिरे दिखाई दिए. जांच में उन्होंने बताया कि, उनकी कार को सामने से आते ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी. जिससे कार दूर तक घसीटती गई और वे दोनों वाहन से बाहर फेंके गए. उनके नाम प्रदीप मूला और शिवानंद दास है. उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया.
यहां से कुछ दूरी पर सौरभ प्रधान और ओसावरी दास (दोनों भद्रक निवासी, ओडिसा) को घायल अवस्था में पाया गया. उन्हें भी भर्ती किया गया है. ट्रक चालक राजेश काले रीवा (मध्य प्रदेश) को पकडा गया.
दूसरी दुर्घटना चैनल क्रमांक 332 के पास हुई. कार क्रमांक केएल-07/बीजे-3915 का टायर फूटने से चालक नयाज पाशा (42, बेंगलोर) ने पहली लेन में खडी की थी. जिसे पीछे से आनेवाली कार ने टक्कर मार दी. कार में बैठी अकिला और सुहाना जख्मी हो गई. सुहाना पुल से नीचे गिर गई और उसकी मौके पर जान चली गई. नयाज पाशा भी गंभीर जखमी हुआ है, उसे जालना के अस्पताल में भर्ती किया गया है. पुलिस ने दूसरी कार के चालक किशोर कुमार को नामजद किया है. उस कार में सवार पांचों यात्री सुरक्षित बताए गए हैं.





