एएसआई कलाम हत्याकांड में शामिल दो आरोपी जेल रवाना
आरोपियों को भगाने में मदद करनेवाला बाल अपराधी भी गिरफ्तार

अमरावती/ दि. 10 -वलगांव पुलिस थाने में कार्यरत एएसआई कलाम खान हत्याकांड में शामिल दो आरोपियों की पुलिस हिरासत की अवधि खत्म हो जाने पर उन्हें मंगलवार को न्यायालय में पेश किया गया था. न्यायालय ने दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत के तहत जेल भेज दिया है. जेल भेजे गये आरोपियों जियाउद्दीन एहसानउद्दीन औरआवेस खान अयूब खान का समावेश है.
इस मामले में मंगलवार को पुलिस ने कलाम खान की हत्या के बाद घटनास्थल से तीनों आरोपियों को भागने में मदद करनेवाले उनके 18 वर्षीय भाई को भी हिरासत में लिया है. लेकिन वह बाल अपराधी रहने से पूछताछ के बाद उसे रिमांड होम में भेजा जायेगा, ऐसी जानकारी गाडगे नगर के पीआई अतुल वर ने दी हैं.
उल्लेखनीय है कि कलाम खान की हत्या के समय जिस कार ने कलाम खान की दुपहिया को टक्कर मारी वह कार जियाउद्दीन चला रहा था और उसके पास में सामने की सीट पर फाजिल खान साबिर खान बैठा था. टक्कर में कार के सामने का हिस्सा भी काफी क्षतिग्रस्त हुआ. जिससे फाजिल खान का पैर फैक्चर हो जाने से पुलिस सुरक्षा में शहर के मस्कट अस्पताल में उसका उपचार किया जा रहा है. इसके चलते उसे पुलिस ने न्यायालय में पेश नहीं किया. अस्पताल से डिस्चार्ज होते ही उसे हिरासत में लेकर कोर्ट में पेश किया जायेगा. शनिवार 28 जून की शाम जब एएसआई कलाम खान की पैसों के विवाद को लेकर उनका पीछा कर कार से उनकी दुपहिया को टक्कर मारकर उन्हें गंभीर जख्मी कर देने के बाद चाकू से हमला कर उनकी निर्मम हत्या की गई थी. गाडगेनगर पुलिस इस घटना की जांच कर रही हैं.





