फाइनांस कंपनी को लूटने वाले दो आरोपी धरे गये
ग्रामीण अपराध शाखा की कार्रवाई

अमरावती /दि.29– अचलपुर तहसील के परसापुर की एक शाला के सामने फाइनांस कर्मचारी से 2 लाख 8 हजार 860 रुपए लूटकर भागने वाले दो लूटेरों को ग्रामीण अपराध शाखा के दल ने गिरफ्तार कर घटना में इस्तेमाल दुपहिया वाहन, मोबाइल व नकद राशि सहित कुल 2 लाख 43 हजार रुपए का माल जब्त किया है. गिरफ्तार आरोपियों के नाम अमरावती के योगराज कालोनी निवासी लुकेश नुतनराव दोड (25) और अंजनगांव सुर्जी तहसील के थानेदार निवासी विपुल गोविंदराव जवंजाल (30) है.
जानकारी के मुताबिक पथ्रोट थाने मेें 21 मई को शिकायतकर्ता सत्यम रविदास सोनवणे (20) ने दर्ज की शिकायत में बताया था कि, वह कांडली में रहता है और भारत फाइनांस इन्क्लूजन लिमिटेड में असिस्टंट मैनेजर के रुप में काम करता है. वह 21 मई को अपने दोस्त साहिल कदम के साथ मोटर साइकिल से ग्राम आरेगांव और खाजमा नगर में महिला बचत समूह की बैठक के लिए गया था. वहां उन्होंने कुल चार बैठकें लेकर बचत समूह के कुल 2 लाख 8 हजार 860 रुपए की वसूली की. यह पैसे बैग में लेकर दोनों पल्सर मोटर साइकिल से परतवाडा लौट रहे थे, तब पलसापुर की एकलव्य शाला के सामने पीछे से एक दुपहिया पर दो अनजान युवक उनके पास पहुंचे और गाडी रोककर फोन नंबर लिखने के लिए पेन मांगी. शिकायतकर्ता ने पेन देने के लिए पैसों की बैग निकाली, तब मोटर साइकिल पर पीछे बैठे व्यक्ति ने शिकायतकर्ता की गाडी के पास पहुंचकर दुपहिया की चाभी निकाल ली और पैसों की बैग झपटकर वहां से परतवाडा की तरफ भाग गये. पथ्रोट पुलिस ने बीएनएस की धारा 304 (2) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरु की. इस प्रकरण में पथ्रोट पुलिस के साथ ग्रामीण अपराध शाखा भी मामले की जांच कर रही थी. दर्यापुर उपविभाग के उपनिरीक्षक नितिन इंगोले के दल को गोपनीय जानकारी मिली कि, इस घटना को अंजाम अमरावती में रहने वाले लुकेश दौड और उसके साथी ने दिया है. इस जानकारी के आधार पर पुलिस ने लुकेश दौड और उसके साथी विपुल जवंजाल को कब्जे में लेकर कडी पूछताछ की, तो उन्होंने घटना की कबूली दी. लुकेश दौड के पास से पुलिस ने नकद 70 हजार रुपए और 20 हजार रुपए मूल्य के दो मोबाइल और आरोपी विपुल जवंजाल के पास से नकद 73 हजार और 10 हजार रुपए मूल्य का एक मोबाइल तथा घटना में इस्तेमाल दुपहिया सहित कुल 2 लाख 43 हजार रुपए का माल जब्त कर लिया. आरोपियों को पथ्रोट पुलिस के हवाले किया गया है. यह कार्रवाई ग्रामीण अपराध शाखा के निरीक्षक किरण वानखडे के नेतृत्व में उपनिरीक्षक नितिन इंगोले, जवान सुनील महात्मे, सैयद अजमत, सुधीर बावणे, नीलेश दांगोरे, चेतन दुबे, चालक हर्षद घुसे तथा साइबर शाखा के जवान सागर धापड, शिवा शिरसाठ, रितेश गोस्वामी, विकास अंजीकर के दल ने की.





