दो आरोपी 14 तक रिमांड पर, तीन महिला आरोपी जेल रवाना
नयन वायधने हत्याकांड

* मृतक पर चाकू से किए गए थे 19 वार
अमरावती/दि.15 – खोलापुरी गेट के गांधी आश्रम के पास रविवार 11 जनवरी की दोपहर प्रेम प्रकरण के चलते 17 वर्षीय नयन वायधने पर आरोपियों ने चाकू से हमला करते हुए उसे मौत के घाट उतार दिया था. पोस्टमार्टम करने के बाद पता चला कि मृतक नयन के शरीर पर चाकू से 19 वार किए गए है. दोनों आरोपियोें में नयन के प्रति इतना गुस्सा था कि उसकी निर्मन हत्या कर दी गई. इस मामले में पुलिस ने हथियार बरामद किया है. वहीं गिरफ्तार तीन महिला आरोपियों को जेल रवाना किया गया है. जानकारी के अनुसार प्रेमसंबंध के चलते रविवार 11 जनवरी की दोपहर खोलापुरी गेट थाना क्षेत्र के गांधी आश्रम के समीप दोस्त के साथ मोटर साइकिल पर आए 17 वर्षीय नयन नरेंद्र वायधने की चाकू घोंपकर निर्मम हत्या कर दी गई. इस मामले में पुलिस ने फरार आरोपी दीपक ईश्वर तायडे (40) और उसके भाई सागर ईश्वर तायडे (35) दोनों को गिरफ्तार किया था. जबकि इसके पहले उनके ही घर के तीन महिलाओं को गिरफ्तार किया जा चुका था. गिरफ्तार तीनों महिलाओं को 14 जनवरी की दोपहर तीनों महिलाओं को अदालत में पेश किया गया. अदालत में गिरफ्तार महिलाओं को न्यायिक हिरासत के तहत जेल रवाना किया है. जबकि गिरफ्तार दोनों सगे भाईयों को शुक्रवार 16 जनवरी की दोपहर अदालत में पेश किया जाएगा. मृतक नयन का पोस्टमार्टम करने के बाद जानकारी मिली कि आरोपियों ने चाकू से नयन पर अंधाधुन वार किए गए थे. शरीर पर चाकू के 19 घाव रहने की जानकारी मिली हैं. पुलिस रिमांड में रहते हुए आरोपियों के पास से चाकू जब्त किया गया हैं.





