ट्रक चालक से मारपीट कर 27 टन चावल लुटनेवाले दो आरोपी धरे गए
6 घंटे के भीतर क्राईम ब्रांच यूनिट-1 ने लिया हिरासत में

अमरावती/दि.24 – विगत 22 जून को रिंग रोड स्थित सेलिब्रेशन हॉल के पास चार लोगों ने एक ट्रक चालक को रुकवाकर उससे मारपीट कर उसका अपहरण कर लिया था. साथ ही उसके ट्रक में लदे 27 टन चावल को लूटकर भाग गए थे. इस घटना को लेकर नांदगांव पेठ पुलिस थाने में दर्ज शिकायत की जांच करते हुए शहर पुलिस की अपराध शाखा ने महज 6 घंटे के भीतर अजमत खान करामत खान (36, रहमत नगर) व शेख इमरान शेख रहमान (34, हबीब नगर नंबर 1) को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की. साथ ही दोनों आरोपियों से चुराया गया 7 लाख रुपए मूल्य के 27 टन चावल सहित चोरी की वारदात में प्रयुक्त 22 लाख रुपए मूल्य का 16 चक्का ट्रक भी जब्त किए गए.
इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक 22 जून को जलगांव जिला निवासी ट्रक चालक निजामुद्दीन मो. सईद (54) अपने ट्रक क्रमांक एमएच-20/इजी-2639 में 27 टन चावल भरकर गोंदिया की और जा रहा था, तभी रिंग रोड पर सेलिब्रेशन हॉल के पास चारपहिया वाहन में सवार होकर आए चार अज्ञात लोगों ने उसके ट्रक को रुकवाया और फिर उसे ट्रक के नीचे उतारकर उसके साथ मारपीट करते हुए उसकी आंखों पर पट्टी बांधकर उसे दूसरे चारपहिया वाहन में जबरन बिठाकर लगभग चार घंटे तक इधर से उधर घुमाया. इस बीच उसके ट्रक में लदे 27 टन चावल को आरोपियों ने किसी अन्य ट्रक में भर लिया तथा इसके बाद निजामुद्दीन मो. सईद और उसके खाली ट्रक को सुनसान स्थान पर छोडकर चावल से लदे दूसरे ट्रक को लेकर सभी आरोपी मौके से भाग निकले. इस शिकायत के आधार पर नांदगांव पेठ पुलिस ने बीएनएस की धारा 309 (6), 140 (3), 351 (3) व 3 (5) के तहत अपराधिक मामला दर्ज करते हुए जांच शुरु की. वहीं दूसरी ओर हाईवे रोड रॉबरी जैसे गंभीर मामले को देखते हुए शहर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने अपराध शाखा को भी इस मामले की जांच के काम में लगाया. जिसके बाद सीसीटीवी फूटेज व मुखबिरों से मिली जानकारी के जरिए पता चला कि, कुछ लोग लालखडी परिसर में चावल से भरा ट्रक लेकर आए थे. जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अजमत खान करामत खान (36) व शेख इमरान शेख रहमान (34) को गिरफ्तार करते हुए चुराए हुए चावल सहित चोरी की वारदात में प्रयुक्त ट्रक को जब्त किया.
यह कार्रवाई शहर पुलिस आयुक्त अरविंद चावरिया, पुलिस उपायुक्त कल्पना बारवकर व सागर पाटिल, अपराध शाखा के सहायक पुलिस आयुक्त शिवाजी बचाटे, फ्रेजरपुरा विभाग के सहायक पुलिस आयुक्त कैलाश फुंडकर के मार्गदर्शन व क्राईम ब्रांच यूनिट-1 के वरिष्ठ पीआई गोरखनाथ जाधव के नेतृत्व में एपीआई मनीष वाकोडे, पीएसआई प्रकाश झोपाटे, पोहेकां फिरोज खान, सतीश देशमुख, सचिन बहाले, प्रशांत मोहोड, अलिमुद्दीन खतीब, नापोकां नाजीमुद्दीन सैयद, विकास गुडधे, सचिन भोयर, पोकां रणजीत गावंडे, सूरज चव्हाण, निखिल गेडाम, चालक अशोक खंगार व किशोर खेंगरे के पथक द्वारा की गई.
साथ ही इस कार्रवाई के दौरान नांदगांव पेठ के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक दिनेश दहातोंडे, एपीआई रितेश राऊत व राजीक खान सहित नांदगांव पेठ पुलिस स्टेशन के सभी अधिकारियों व कर्मचारियों का सहभाग भी बेहद महत्वपूर्ण रहा.





