डॉक्टर की दोपहिया चुराने वाले दो गिरफ्तार

कोतवाली पुलिस ने 24 घंटे में की कार्रवाई

* चोरी की गई दोपहिया भी हुई जब्त
अमरावती /दि.28 – स्थानीय बल्लारपुर कैंपस क्षेत्र में डॉ. श्याम इंगले के अस्पताल में कार्यरत डॉ. सूरज संजय खांडारे (24, आसा, तहसील भातकुली) की क़रीब 20,000 रुपये कीमत की होंडा शाइन दोपहिया गाड़ी क्रमांक एमएच-27/यू-5809 चोरी हो गई थी. इस मामले में कोतवाली पुलिस ने दो आरोपियों को 24 घंटे में गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपियों के नाम अनिलाल साहू (23, साहूगंज, सत्ती नगर) व योगेश चैरस टेम्पल (23, बालालपुरा, मध्यप्रदेश) बताए गए है.
जानकारी के मुताबिक डॉ. सूरज खांडारे 25 जुलाई को डॉक्टर इंगले के अस्पताल में ड्यूटी पर थे. ड्यूटी खत्म कर वह बाहर आए, तो उनकी बाइक ग़ायब मिली. उन्होंने कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई. घटना की गंभीरता को देखते हुए कोतवाली पुलिस ने डीबी स्क्वॉड के प्रमुख पीएसआई विजय राठोड़ के मार्गदर्शन में टीम बनाकर जांच शुरू की. पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज चेक किए. जांच के दौरान पता चला कि दो युवक बाइक चुराकर ले गए. सीसीटीवी में मिले फुटेज के आधार पर पुलिस ने अनिलाल साहू और योगेश टेम्पल को हिरासत में लिया. पूछताछ में दोनों ने अपराध कबूल कर लिया. चोरी की गई दोपहिया भी जब्त कर ली गई है.

Back to top button