गोदाम से सामग्री चुरानेवाले दो दबोचे

2.65 लाख का माल जब्त

* एसी और आर आर कंपनी के वायरों के बंडल चुराए थे
अमरावती/ दि. 4-सिटी कोतवाली अंतर्गत गुलशन टॉवर के पीछे कोठारी के गोदाम में रखे लाखों के एसी तथा आरआर कंपनी के केबल वायर व अन्य सामग्री की चोरी में कोतवाली पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आखिर दो आरोपियों को दबोचा. उनसे 2.65 लाख रूपए का माल बरामद किया गया है. चोरी की यह घटना महिना भर पहले हुई थी. जिसकी शिकायत डीसी कंपनी के इंजीनियर अभिषेक सुनील ढोके ने पुलिस में की थी.
अपराध की जांच कर रही टीम को गुरूवार को गोपनीय सूचना पर आरोपियों का पता चला. पुलिस ने अशीलदास सुरशेल पवार (22, राजुरबेडा) और विक्की दिलीप भोसले (25, बैलोलपुर) को दबोचा. आरोपियों से आरआर कंपनी की नेट केबल, केबल वायर, 1.5एमएम मल्टीस्टैंड केबल वायर आदि सहित कुल माल जब्त किया. यह कार्रवाई सहायक पुलिस आयुक्त जयदत्त भंवर के मार्गदर्शन में वरिष्ठ निरीक्षक मनोहर कोटनाके, रामदास पालवे, उपनि विजय गिते, उपनि रंगराव जाधव, हे.कॉ. हरीश बुंदेले, कास्टेंबल प्रमोद हरणे, आकाश इंगोले, सुकेशनी चक्रनारायण, मोनाली मोकलकर, चालक आनंद जाधव ने की.

Back to top button