दुपहिया चोरी में दो गिरफ्तार
क्राईम ब्रांच ने की दो दुपहिया जब्त

अमरावती/दि.16 – दुपहिया चोरी मामले में शहर में अपराध शाखा ने दो लोगों को बुधवार को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार दो आरोपियों से पुलिस ने चोरी की दो दुपहिया जब्त की. निखिल नरेंद्र शेंडे (21, महेंद्र कॉलोनी) व अक्षय लालबहादुर ठाकुर (21, लक्ष्मीनगर, अमरावती) यह गिरफ्तार आरोपियों के नाम है. पुलिस ने पूछताछ की तब वह इस्तेमाल कर रहे दुपहिया के कोई भी अधिकृत दस्तावेज उनके पास उपलब्ध नहीं थे. एमएच 27/एक्यू-1722 व एमएच 27/सीएच-3953 यह जब्त दुपहिया के नंबर है. इनमें से एक दुपहिया गाडगे नगर तथा दूसरी फे्रजरपुरा क्षेत्र से चोरी करने की कबुली इन दोनों ने क्राईम ब्रांच के अधिकारियों के सामने दी. गाडगे नगर पुलिस ने दाखल मामले की जांख पुलिस ने शुरु की है. पीएसआई नरेशकुमार मुंंडे, राजुआप्पा बाहेनकर, फिरोज खान, सतीश देशमुख, दिनेश नांदे, निवृत्ति काकड के दल ने यह कार्रवाई की. गिरफ्तार दोनों में से एक शातीर रहने की जानकारी पुलिस निरीक्षक कैलाश पुंडकर ने दी. शहर में कुछ दिनों से दुपहिया चोरी बडी संख्या में बढ चुकी है.





