दो बाइक की आमने-सामने हुई भिडंत में एक की मौत
यवतमाल जिले के पिंपलगांव से पाथ्रड मार्ग की घटना

कलंब/ दि. 1– दो मोटर साइकिल के बीच आमने- सामने हुई भिडंत में एक युवक की मृत्यु हो गई तथा दो लोग घायल हो गये. यह घटना रविवार की रात 9 बजे के दौरान पिंपलगांव से पाथ्रड मार्ग पर हुई. हादसे में मृत युवक का नाम यवतमाल निवासी गुणवंत संतोष मस्कर (26) है. जबकि घायलों के नाम पाथ्रड निवासी सुभाष शेषराव मोहनापुरे (48) और मंगेश नीलकंठ काले (27) हैं.
गुणवंत मस्कर यह अपनी दुपहिया पर सवार होकर कलंब की तरफ जा रहा था. तब विपरित दिशा से सुभाष मोहनापुरे व मंगेश काले मोटर साइकिल से तेज रफ्तार से आ रहे थे. वाहन लापरवाही से चलाने के कारण दोनों दुपहिया के बीच आमने-सामने टक्कर हो गई. इसमें गंभीर रूप से घायल गुणवंत मस्कर की मृत्यु हो गई. मृतक के चचेरे भाई अमर ठाकरे की शिकायत पर पुलिस ने सुभाष मोहनापुरे के खिलाफ मामला दर्ज किया है.





