दर्यापुर से पंढरपुर के लिए दो बस रवाना

फूलों के हारों से सजी बस में वारकरियों का दिखा उत्साह

दर्यापुर/ दि. 2– आषाढी एकादशी निमित्त दर्यापुर बस डिपो से पंढरपुर के लिए 30 जून को दो विशेष बस फूलों के हार से सजाकर रवाना की गई. तहसील के वारकरियों ने भारी प्रतिसाद दिया. इस कारण एसटी महामंडल की आय में बढोत्तरी होनेवाली है.
सोमवार को दर्यापुर डिपो से सुबह 10.30 बजे पंढरपुर के लिए दो बस रवाना हुई. इस अवसर पर आगार प्रमुख आशीष बाहुलकर, सहायक यातायात अधीक्षक अरविंद पोटदुखे, वरिष्ठ लिपिक स्नेहल अडगोकार, चालक विठ्ठल बैलमारे, नवीन जैन, वाहन परीक्षक आशीष उखलकर, एकनाथ इंगलकर, नीतेश सिरसाठ, पंकज कलसकर, राजेश कोल्हे उपस्थित थे. इस अवसर पर चालक और वाहक का सत्कार किया गया. श्रध्दालुओं सहित उत्साहपूर्ण वातावरण में बस को पंढरपुर ेके लिए रवाना किया गया. दर्यापुर से पंढरपुर 552 किमी दूरी पर है. वास्तविक देखते हुए खरीफ की बुआई निपटने के बाद शहर सहित ग्रामीण क्षेत्र के अनेक श्रध्दालु आषाढी एकादशी निमित्त विठ्ठल के दर्शन के लिए जाते रहते हैं. बुआई कर बारिश की परवाह न करते हुए ग्रामीण क्षेत्र के नागरिक पंढरपुर दर्शन के लिए हर दिन रवाना हो रहे है. पंढरपुर को जानेवाले श्रध्दालुओं की भीड को ध्यान में रखते हुए और बसेस छोडने की मांग श्रध्दालुओं की तरफ से हो रही है. बस की ओर श्रध्दालुओं ने मांग की तो और बसेस की सुविधा की जायेगी, ऐसा आगार प्रमुख आशीष बाहुलकर ने कहा.
* मांग के मुताबिक बस छोडी जायेगी
श्रध्दालुओं का प्रतिसाद और मांग के मुताबिक 4 जुलाई तक यह बसेस छोडी जानेवाली है. 30 जून को दर्यापुर डिपो से दो बस रवाना की गई. प्रत्येक एसटी बस में 40 ऐसे कुल 80 यात्री पंढरपुर के लिए रवाना हुए है. दर्यापुर से पंढरपुर 926 रूपए टिकट है. महिलाओं के लिए 463 रूपए टिकट रखी गई है तथा 75 साल से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों के लिए नि:शुल्क सफर की सुविधा उपलब्ध हैं.

Back to top button