दो कार की टक्कर, मामला दर्ज

खामगांव/दि.29 – दो कार के बीच हुई भीडंत में एक गंभीर रूप से घायल हुआ. यह घटना 25 अक्तूबर की रात घटित हुई. इस प्रकार में कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
शिकायत के मुताबिक खामगांव निवासी महादेव गायकवाड (38) यह अपनी कार क्रमांक एमएच 56/ ए 0454 से जा रहे थे तब आरोपी रोशन शांताराम वानखडे (26) ने एमएच 27/ बीझेड 6060 क्रमांक की कार तेज रफ्तार से चलाते हुए गायकवाड की कार को जोरदार टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में गायकवाड की कार का 20 हजार रुपए का नुकसान हो गया और वे जख्मी हो गए. इस प्रकरण में मामला दर्ज किया गया है.

* कार चालक शराब के नशे में
इस दुर्घटना की जानकारी मिलने के बाद खामगांव शहर पुलिस शहर ने तत्काल जांच शुरू की है. शराब पीकर वाहन चलाने की पुष्टी वैद्यकिय रिपोर्ट से हुई है. रोशन वानखडे के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

 

Back to top button