बिच्छन नदी में डूबकर दो बच्चों की मौत
निमकुंड ग्रापं के भुरडघाट की घटना

परतवाडा/दि.11 – परतवाडा से करीब 5 किमी की दूरी पर धारणी मार्ग स्थित निमकुंड ग्राम पंचायत अंतर्गत भुरडघाट से होकर बहनेवाली बिच्छन नदी में डूबकर दो बच्चों की मौत हो जाने की घटना आज दोपहर 3.30 बजे के आसपास घटित हुई. दोनों बच्चों के नाम भावेश रवींद्र चौरसिया (10) व दीपकसिंग मारोती ब्राह्मणे (8) बताए गए है. यह घटनास्थल मध्यप्रदेश के भैंसदेही पुलिस थाना क्षेत्र के कार्यक्षेत्र अंतर्गत बताया गया है और दोनों बच्चे भी भैंसदेही थाना क्षेत्र अंतर्गत भुरडघाट के निवासी रहने की जानकारी है.
इस घटना को लेकर मिली जानकारी के मुताबिक परतवाडा से धारणी मार्ग पर वरखेड व मल्हारा गांव से आगे पहाडी क्षेत्र में निमखेड ग्राम पंचायत अंतर्गत भुरडघाट से होकर बहनेवाली बिच्छन नदी के किनारे पर आज दोपहर 3.30 बजे के आसपास दो बच्चे अचेत पडे दिखाई दिए थे. जिन्हें नदी किनारे पडा देखते ही गांववासियों ने उन्हें तुरंत उठाकर अचलपुर के उपजिला अस्पताल में भर्ती कराया था. साथ ही साथ पुलिस को भी इसकी जानकारी दी थी. अस्पताल पहुंचाए जाने के बाद डॉक्टरों ने दोनों बच्चों मृत घोषित किया था. भुरडघाट में बिच्छन नदी में डूबने से मृत हुए दोनों बच्चों की शिनाख्त भावेश रवींद्र चौरसिया (10), दीपकसिंग मारोती ब्राह्मणे (8) के तौर पर हुई है. यह दोनों ही बच्चे भुरडघाट के ही निवासी बताए गए है. इस मामले में जहां एक ओर फिलहाल विस्तृत ब्यौरा मिलने का इंतजार किया जा रहा है. वहीं दूसरी ओर भैंसदेही पुलिस ने मामले की जांच करनी शुरु की है.





