दो कॉलेज छात्राओं का अपहरण
जिले के देहातों की अलग-अलग घटनाएं

* पालकवर्ग में चिंता
अमरावती/दि.5 – महाविद्यालयीन छात्राओं को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने की आए दिन घट रही घटनाओं में लगातार इजाफा हो रहा है. जिले के देहाती भागों से ऐसी पुन: दो घटनाएं होने का मामला प्रकाश में आया है. शिरखेड और वरुड थाना अंतर्गत भागों से महाविद्यालयीन छात्राओं को अज्ञात द्वारा अगवा किए जाने की शिकायत परिजनों ने पुलिस में दर्ज करवाई है. दोनों ही प्रकरणों में अपराध दर्ज कर पुलिस आरोपियों की सरगर्मी से खोजबीन कर रही है. उधर आज ही हिंदू संगठनों ने कथित लव-जिहाद के बढते मामलों के विरुद्ध जिला प्रशासन को निवेदन देने की खबर है.
वरुड की घटना 4 दिसंबर की सुबह 7 से 12 बजे दौरान होने की जानकारी उनके परिजनों ने पुलिस की शिकायत में दी. शिकायत में बताया गया कि, महात्मा फुले कॉलेज जा रही छात्रा 20 दिनों से अपनी दादी के पास रह रही थी. वह 4 दिसंबर को सुबह घर से कॉलेज जाने के लिए निकली, तो अब तक नहीं लौटी. उसे गांव और रिश्तेदारों के पास खोजा गया, किंतु पता न लग पाया. ऐसे में रिश्तेदारों ने थाने में शिकायत दी है कि, कोई अज्ञात व्यक्ति कॉलेज छात्रा को बहला-फुसलाकर अगवा कर ले गया.
शिरखेड थाना अंतर्गत कॉलेज छात्रा भी इसी तरह गायब हो जाने की शिकायत उसके पिता ने पुलिस में दी है. 3 दिसंबर की घटना का अपराध पुलिस ने 4 दिसंबर को शिकायत आने पर दर्ज किया है. शिकायत में पिता ने कहा कि, उनकी बेटी कॉलेज गई तो लौटी नहीं. उसे कॉलेज में और मित्रों के पास देखा गया, मगर कहीं नहीं मिली. अज्ञात व्यक्ति छात्रा को अगवा कर ले जाने की शिकायत पर पुलिस ने अपराध दर्ज कर तलाश प्रारंभ की है.





