वरूड नगर परिषद के दो कांग्रेस नगरसेवक 6 साल के लिए निलंबित
भाजपा से गठबंधन करना पडा भारी

अमरावती/दि.13- वरूड नगर परिषद में कांग्रेस पार्टी के अधिकृत चुनाव चिन्ह पर निर्वाचित दो नगरसेवकों पर पार्टी अनुशासन भंग के आरोप में कडी कार्रवाई की गई हैं. भारतीय जनता पार्टी के नगरसेवकों के साथ गठबंधन करने के आरोप में कांग्रेस ने गुट नेता मो. निसार मो. शवकत और नगरसेविका भाग्यश्री निलेश अधव को छह वर्षों के लिए पार्टी से निलंबित कर दिया हैं.
इस संबंध में अमरावती जिला कांग्रेस कमेटी (ग्रामीण) के अध्यक्ष एवं पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष अनिरूध्द उर्फ बबलू देशमुख ने अधिकारिक निलंबन आदेश जारी किया है. आदेश में कहा गया है कि जिला कांग्रेस कार्यालय को किसी प्रकार की पूर्व सूचना या अनुमति दिए बिना भाजपा सदस्यों के साथ गठबंधन किया गया, जिसकी जानकारी मीडिया रिपोर्टो के माध्यम से सामने आयी. कांग्रेस नेतृत्व ने इसे पार्टी की नीतियों के खिलाफ तथा गंभीर अनुशासनहीनता मानते हुए दोनों नगरसेवकों को छह वर्षों के लिए पार्टी से निलंबित किया है. निलंबन अवधि के दौरान वे किसी भी पार्टी पद पर नहीं रह सकेंगे और न ही पार्टी की बैठक कार्यक्रमों या गतिविधियों में भाग ले सकेंगे. निलंबन आदेश तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया हैं. इस कार्रवाई से वरूड नगर परिषद सहित पूरे राजनीतिक गलियारे में खलबली मच गई हैं.





