साधु के भेष में आये दो बदमाशों ने व्यापारी को ठगा
कोतवाली थाना क्षेत्र के बच्छराज प्लॉट की घटना

* कोतवाली पुलिस ने जालसाजी व चोरी का किया मामला दर्ज
अमरावती/दि.14 – साधु के भेष में आये दो बदमाशों ने बच्छराज प्लॉट स्थित एक प्रतिष्ठान के व्यापारी श्लोक सतीश गुप्ता (27) को 60 हजार रुपए का चुना लगा दिया. शिकायत के आधार पर कोतवाली पुलिस ने जालसाजी व चोरी का मामला दर्ज कर जांच शुरु की है.
जानकारी के मुताबिक व्यापारी श्लोक सतीश गुप्ता की बच्छराज प्लॉट में देवी ट्रेडर्स नामक कपडे की दुकान है. शुक्रवार 13 जून को दोपहर 1.30 बजे के दौरान वह अपने कपडे की दुकान पर मौजूद थे. उस समय साधु के भेष में दो लोग उसके पास पहुंचे. दोनों ने व्यापारी गुप्ता से चाय-पानी देने कहा. तब दुकान का नौकर चाय लाने के लिए गया, तब साधु वहां से जा रहे थे. इस कारण श्लोक गुप्ता ने दुकान से बाहर निकलकर दोनों साधुओं के पैर छुए और 10 रुपए दक्षिणा दी. उन्होंने वह पैसे कागज में लपेटकर श्लोक गुप्ता को वापिस कर दिये. कागज खोलकर देखा, तब उसमें 10 रुपए और खारिक तथा रुद्राक्ष दिखाई दिया. इस कारण श्लोक इन दोनों साधुओं से प्रभाविक हो गया. एक साधु ने श्लोक को अपनी दुकान का गोदाम बताने कहा. गोदाम में जाने के बाद कागज में बांधकर दी फूलों की पंखुडी इस साधु ने गोदाम में फेंकी. पश्चात श्लोक को इस जालसाज ने आंखें बंद करने कहा. तब फिर से इस साधु ने कागज से बांधी पुडी दी. उसे श्लोक गुप्ता ने खोलकर देखा, तो उसमें 100 रुपए की नोट और 10 रुपए का क्वॉइन, रुद्राक्ष और खारिक दिखाई दी. तब श्लोक उस साधु के पैर पडने लगा. साधू ने व्यापारी के गले की सोने की चेन को हाथ लगाया. तब नीचे राख गिरी. वह राख उठाकर साधू ने कागज में बांधकर श्लोक गुप्ता को दी. तब श्लोक गुप्ता को गले में पहनी साईबाबा के चित्र वाले एक ग्राम के पेंडल के साथ 20 ग्राम की सोने की चेन दिखाई नहीं दी. इस कारण इस व्यापारी साधू से कहा कि, मेरी सोने की चेन और पेंडल कहा है, तब दोनों साधु इस व्यापारी को उसकी कैबीन में ले गये और कुर्सी पर बैठाया. इन ढोंगी साधूओं ने व्यापारी श्लोक गुप्ता के शरीर पर लाल रंग का कपडा डाला और गहने लगे कि, एक घंटे के बाद वह राख की पुडी खोलकर देख लें. उसे सोने की चैन और पेंडल भी दिखाई देगा. पश्चात दोनों ढोंगी साधू वहां से रफूचक्कर हो गये. कुछ देर बाद श्लोक गुप्ता ने वह पुडी खोलक देखी, तो उसमें केवल राख थी. अपने साथ जालसाजी होने का पता चलते ही व्यापारी श्लोक गुप्ता ने कोतवाली थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज करवाई. पुलिस ने शिकायत के आधार पर दो अज्ञात के खिलाफ बीएनएस की धारा 318 (4), 319 (2), 305 (अ), 3 (5) के तहत मामला दर्ज किया है.





