8 व 9 को दो दिवसीय निशुल्क इंटीग्रेटेड योग शिविर

पतंजलि हरिद्वार पीठ के स्वामी परमार्थदेव कराएंगे योगाभ्यास

अमरावती/दि.4 – आगामी 8 व 9 नवंबर को भारत स्वाभिमान ट्रस्ट, पतंजलि योग समिति एवं श्री शिवाजी शिक्षा संस्था के संयुक्त तत्वावधान के तहत अमरावती में दो दिवसीय निशुल्क इंटीग्रेटेड योग शिविर का आयोजन किया जा रहा है. साथ ही 9 नवंबर को संत ज्ञानेश्वर सांस्कृतिक भवन में योग महासम्मेलन भी आयोजित होगा. इस अवसर पर योग ऋषि स्वामी रामदेव महाराज के परमशिष्य तथा पतंजलि योग पीठ (हरिद्वार) के मुख्य केंद्रीय प्रभारी स्वामी परमार्थदेव द्वारा योग के बारे में मार्गदर्शन किया जाएगा.
आगामी 8 व 9 नवंबर को सुबह 5 से 7.30 बजे तक पंचवटी चौक के पास स्थित श्री शिवाजी शारीरिक शिक्षा महाविद्यालय में निशुल्क इंटीग्रेटेड योग शिविर तथा 9 नवंबर को सुबह 9 से दोपहर 1 बजे तक मोर्शी रोड स्थित संत ज्ञानेश्वर सांस्कृतिक भवन में योग महासम्मेलन का आयोजन होगा. राज्यसभा सांसद डॉ. अनिल बोंडे की अध्यक्षता के तहत आयोजित होने जा रहे इन आयोजनों में बतौर मुख्य अतिथि पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले, सांसद बलवंत वानखडे, पूर्व सांसद नवनीत राणा, विधायक रवि राणा, संजय खोडके, सुलभा खोडके व उमेश उर्फ चंदू यावलकर, संभागीय आयुक्त श्वेता सिंघल, पुलिस आयुक्त अरविंद चावरिया, जिलाधीश आशीष येरेकर, मनपा आयुक्त सौम्या शर्मा, जिला पुलिस अधीक्षक विशाल आनंद व जिप सीईओ संजीता महापात्र उपस्थित रहेंगे. साथ ही इस अवसर पर कालीमाता मंदिर संस्थान के पीठाधीश्वर शक्ति महाराज, शिवधारा आश्रम के पीठाधीश्वर संत डॉ. संतोषदेवजी महाराज व संत सचिनदेवजी महाराज सहित महात्मा फुले अर्बन को-ऑप. बैंक के अध्यक्ष दिलीप लोखंडे की विशेष उपस्थिति रहेगी.
उक्ताशय की जानकारी देते हुए मुख्य आयोजक चंद्रकुमार उर्फ लप्पी जाजोदिया तथा सह आयोजक नानकराम नेभनानी, राव यशपाल आर्य, दिनेश राठोड, अशोक मुंधडा, कमलकिशोर मालानी, अनिल अमृतवार, संजीवनी माने, शंकर नागपुरे, नीलकंठ साबले, प्रदीप काटेकर व प्रल्हाद सुलताने सहित पतंजलि योग परिवार, भारत स्वाभिमान ट्रस्ट एवं शिवाजी शिक्षा संस्था के पदाधिकारियों ने सभी योग प्रेमियों से इस आयोजन में बडी संख्या में शामिल होने का आवाहन किया है.

Back to top button