दो दिवसीय महेश नवमी का शुभारंभ आज
कल निकलेगी भव्य शोभायात्रा

* माहेश्वरी हितकारक संघ का आयोजन
धामणगांव रेलवे/दि.3-माहेश्वरी हितकारक संघ के तत्वावधान में आयोजित हो रहा है दो दिवसीय महेश नवमी महोत्सव, एक अनुपम संगम-धर्म, आरोग्य और संस्कृति का. इस विशेष अवसर पर जहां एक ओर धार्मिक आयोजनों की दिव्यता होगी, वहीं दूसरी ओर आरोग्य शिविर, खेलकूद स्पर्धाएं और निबंध प्रतियोगिताएं समाज के सभी वर्गों को सक्रिय भागीदारी का अवसर देंगी. यह महोत्सव न केवल सामाजिक एकता को सशक्त करेगा, बल्कि भावी पीढ़ी को अपनी परंपराओं और मूल्यों से भी जोड़ेगा. स्थानीय माहेश्वरी भवन में मंगलवार 3 जून एवं बुधवार 4 जून को आयोजित इस महोत्सव में मंगलवार 3 जून को सुबह 9 बजे दोपहर 1 बजे तक भव्य रक्तदान शिविर तथा स्व.झुंबरलाल राठी एवं स्व.गीतादेवी राठी की स्मृति में महिलाओं के लिए मेमोग्राफी टेस्ट (ब्रेस्ट कैंसर टेस्ट), दोपहर 2.30 बजे बचपन से पचपन वर्ष आयु वालो के महिलाओं के लिए यहां मै घर घर खेली प्रतियोगिता, 3.30 बजे यदि मैं सैनिक होता तो इस विषय पर निबंध स्पर्धा, 4 बजे महेश वंदना स्पर्धा तथा शाम 7 बजे शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है.
बुधवार 4 जून को सुबह 6 बजे मोक्षधाम में स्वच्छता अभियान, 8.30 बजे सामुहिक रुद्राभिषेक एवं भजन, दोपहर 4 बजे माहेश्वरी समाज द्वारा ली गयी सभी स्पर्धाओं के पुरस्कार वितरण समारोह संपन्न होगा. पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथी चिमूर विधानसभा क्षेत्र के विधायक किर्तिकुमार भांगडीया तथा विशेष अतिथी के रूप में अमरावती जिला माहेश्वरी संघठन के जिला अध्यक्ष अशोकचंद्र राठी उपस्थित रहेंगे. सभी समाज बंधुओं को उपस्थित रहने की अपील माहेश्वरी हितकारक संघ, माहेश्वरी भवन समिती, माहेश्वरी महिला मंडल, माहेश्वरी नवयुवक मंडल, माहेश्वरी बहु-बेटी मंडल, माहेश्वरी शिक्षण सहायता कोष, धामणगाव तहसील माहेश्वरी संघटन, तहसील महिला संघठन, तहसील युवा संघठन तथा माहेश्वरी वरिष्ठ नागरिक सभा के पदाधिकारियों ने की है.
भव्य शोभायात्रा निकलेगी
वंशोत्तपत्ति दिवस पर माहेश्वरी समाज द्वारा शाम 5.30 बजे भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी. शोभायात्रा में विविध धार्मिक झांकिया, बेंड, दिंडीयों का समावेश रहेगा. शोभायात्रा माहेश्वरी भवन से निकलकर केजीटीआय रोड, कॉटन मार्केट चौक, यवतमाल रोड से होते हुवे शहीद भगतसिंह चौक से रेल्वे गेट, गांधी चौक, मैन रोड, नूतन चौक, सिनेमा चौक, मालधक्का के सामने से महावीर भवन होते हुवे माहेश्वरी भवन पहुचेंगी, जहां महाआरती होगी. पश्चात भोजन प्रसादी का आयोजन किया गया है.





