दो दिन पूर्व कहा, ‘भाई बन रहा क्या?’ और कल चाकू मारा
रामपुरी कैम्प-पंचवटी चौक मार्ग पर किया हमला

अमरावती/ दि. 5– गाडगे नगर पुलिस थाना क्षेत्र के कपीलवस्तु नगर में रहने वाले 17 वर्षीय युवक को दोन दिन पूर्व ‘भाई बन रहा क्या?’ ऐसा कहते हुए विवाद किया था. इस बीच शुक्रवार की दोपहर 1 बजे उस 17 वर्षीय युवक के साथ तीन युवक ने विवाद किया ओर उसपर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया. इस मामले में गाडगे नगर पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
संतोष राजू बंड (17, कपीलवस्तु नगर) यह घायल युवक का नाम है. कबीर दिलीप सारवान (20), साहिल भागीरथ सारवान (19) और शुभम दिलीप सारवान (21, तीनों विलास नगर) यह हमले के बाद गिरफ्तार किये गए तीनों आरोपियों के नाम है. दो दिन पहले कबीर व उसके दो भाईयों को संतोष के साथ विवाद हो गया था. उस समय संतोष को उन्होंने कहा था ‘तु भाई बन रहा क्या?’ उस समय वह विवाद शांत हो गया. इस बीच शुक्रवार 4 मार्च की दोपहर 1 बजे संतोष महाविद्यालय की ओर से घर जा रहा था. इसी समय रामपुरी कैम्प से पंचवटी मार्ग पर स्थित श्री शिवाजी हॉर्टीकल्चर महाविद्यालय के सामने संतोष और कबीर तथा उसके साथी आमने सामने आये. इस समय फिर से विवाद हुआ. तब कबीर ने संतोष की जांघ व कांधे पर चाकू से वार कर भाग गए. संतोष खुन से लतपथ अवस्था में वहीं था. उसकी खबर मिलते ही संतोष को जिला अस्पताल में ले जाया गया. संतोष के बयान के आधार पर तीनों के खिलाफ दफा 307 के तहत अपराध दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया, ऐसी जानकारी थानेदार आसाराम चोरमले ने दी.





