नप चुनाव के लिए दो दिनों का अवकाश

1 व 2 को शिक्षा संस्थाओं में रहेगी छुट्टी

अमरावती /दि.28 – नगर परिषद व नगर पंचायत चुनाव के मद्देनजर राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार निकाय चुनाव वाले क्षेत्रों की शिक्षा संस्थाओं में 1 व 2 दिसंबर को अवकाश रहेगा. निर्वाचन संबंधी कामों के लिए मतदान साहित्य लेकर मतदान अधिकारियों व कर्मचारियों के आने-जाने एवं मतदान की प्रक्रिया को सुचारु रुप से संपन्न करवाने के लिए सभी संबंधित निकाय क्षेत्रों के स्कूलों व कॉलेजों में 1 व 2 दिसंबर को दो दिनों का सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है.
बता दें कि, निर्वाचन कार्यक्रमानुसार 2 दिसंबर को नगर परिषद व नगर पंचायत के चुनाव होनेवाले है. जिसके लिए मतदान केंद्र पहले ही तय किए जा चुके है और 1 दिसंबर को ही सभी मतदान केंद्रों पर मतदान अधिकारी व कर्मचारी मतदान साहित्य के साथ पहुंचकर अगले दिन होनेवाले मतदान के लिए आवश्यक तैयारियां करनी शुरु कर देंगे और 2 दिसंबर को पूरा दिन मतदान केंद्रों पर मतदान की प्रक्रिया चलेंगी. चूंकि सभी सरकारी व अनुदानित शालाओं एवं महाविद्यालयों की इमारतों में ही मतदान केंद्र बनाए गए है. जिसके चलते 1 व 2 दिसंबर को सभी शालाओं एवं महाविद्यालयों हेतु सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है, ताकि मतदान की प्रक्रिया निर्विघ्न तरीके से संपन्न कराई जा सके.

Back to top button